मुश्किल में तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र पुलिस ने दर्ज की FIR; पीएम मोदी पर दिया था बयान
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक दलों की रणनीति तेज हो गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र के भाजपा विधायक मिलिंद रामजी नरोटे की शिकायत पर गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति में जुट गई है। जहां भाजपा का निशाना लालू यादव की पार्टी आरजेडी पर है, तो वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार भाजपा नेताओं पर हमला बोल रहे हैं।
पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक और अपमानजनक सामग्री पोस्ट किया था। अब इसे लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
FIR registered against RJD leader Tejashwi Yadav in Maharashtra''s Gadchiroli for `objectionable'' social media post on PM Modi
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2025
किन धाराओं में मामला हुआ दर्ज?
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के भाजपा विधायक मिलिंद रामजी नरोटे की शिकायत पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, जैसे धारा 196(1)(A)(B), 356(2), 352 और 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।