Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस में नहीं थम रही रार... राजन्ना के इस्तीफे के बाद अब इस नेता ने नेतृत्व पर उठाए सवाल, राहुल की बढेंगी मुश्किलें

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 04:50 PM (IST)

    तेलंगाना कांग्रेस में उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने मुनुगोड़े के विधायक कोमाटीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को मंत्री पद न दिए जाने पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने चुनावों से पहले राजगोपाल रेड्डी को मंत्री पद देने का वादा किया था लेकिन मंत्रिमंडल में सामाजिक और जातीय संतुलन के अभाव के कारण उन्हें शामिल करना मुश्किल हो गया।

    Hero Image
    तेलंगाना कांग्रेस में खुलकर सामने आई रार। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना कांग्रेस में राजनीतिक विवाद तब खुलकर सामने आ गया जब उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने एक लोकल टीवी को दिए इंटरव्यू में मुनुगोड़े के विधायक कोमाटीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को मंत्री पद न दिए जाने पर टिप्पणी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में भट्टी विक्रमार्क ने स्वीकार किया कि कांग्रेस हाईकमान ने चुनावों से पहले राजगोपाल रेड्डी को मंत्री पद देने का वादा किया था और कहा कि वह खुद मौजूद थे और इस बात को जानते थे।

    'सामाजिक और जातीय संतुलन का अभाव'

    भट्टी ने बताया कि मंत्रिमंडल में सामाजिक और जातीय संतुलन के अभाव की वजबह से उन्हें शामिल करना मुश्किल हो गया था, खासकर तब जब उनके बड़े भाई कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी पहले से ही एक महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे हैं। भट्टी की इस टिप्पणी ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बढ़ते असंतोष को सामने ला दिया है।

    'कुछ नेता कर रहे अपमानित'

    एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए, कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी ने उपमुख्यमंत्री को इस बात की पुष्टि करने के लिए धन्यवाद दिया कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें मंत्री पद देने का वादा किया था।

    हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राज्य स्तरीय नेता इस वादे को पूरा करने में बाधा डाल रहे हैं और उन्हें अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए मंत्री पद उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि लोगों से किए गए वादों को पूरा करना और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार प्रदान करना।

    कांग्रेस नेता की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर काफी अटकलें चल रही हैं और मंत्रिमंडल में जगह और सत्ता-बंटवारे को लेकर तनाव है।

    ये भी पढ़ें: पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक की मंजूरी के लिए सड़क पर उतरे सीएम रेवंत, जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

    comedy show banner
    comedy show banner