TMC नेता ने BJP मुख्य सचेतक को दी आंख फोड़ने और तेजाब से हमला करने की धमकी, बीजेपी नेता ने की कार्रवाई की मांग
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने भाजपा विधायक शंकर घोष को तेजाब से हमला करने की धमकी दी है। अब्दुर ने घोष पर बंगाल के प्रवासी मजदूरों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताने का आरोप लगाया। भाजपा ने इस धमकी की निंदा की है और इसे तृणमूल की हताशा बताया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बंगाल के मालदा जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने विधानसभा में भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष के मुंह में तेजाब डालने, आंख फोड़ देने और चेहरा जला देने की धमकी दी है।
इससे पहले भी अब्दुर ने भाजपा, माकपा और कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के हाथ-पैर काटने की धमकी दी थी। अब्दुर ने एक सभा में कहा कि मैं पहले भी बोल चुका हूं, आज भी कह रहा हूं कि अगर मैं तुमसे यह दोबारा सुनूंगा, तो मैं तुम्हारे मुंह में तेजाब डालकर, तुम्हारी आवाज जलाकर राख कर दूंगा। तुम्हें पता होना चाहिए कि यह बंगाल है। हम बंगाली तुम्हें बोलने की जगह नहीं देंगे। मैं तुम्हारा चेहरा तेजाब से जला दूंगा।
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडिया
शनिवार शाम को हुई सभा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।अब्दुर ने लोगों को भाजपा के झंडे फाड़ने और जिले में पार्टी नेताओं का सामाजिक बहिष्कार करने के लिए भी उकसाया। सभा का आयोजन तृणमूल की ओर से अन्य राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी मजदूरों पर कथित अत्याचार के विरोध में किया गया था।
भाषण में क्या कहा?
भाषण में अब्दुर ने शंकर घोष का नाम लिए बिना विधानसभा में घोष की ओर से बंगाल के प्रवासी मजदूरों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताने वाली टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल के 30 लाख प्रवासी मजदूर जो बाहर काम करते हैं, उन्हें बंगाली नहीं मानकर रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहना बेशर्मी है।
भाजपा ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस बस धमकी और हिंसा के बल पर चल रही है। मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मु ने कहा कि इस तरह की धमकियां राज्य में चुनाव से पहले तृणमूल की हताशा को सामने रखती हैं।
डीजीपी पत्र लिखेंगे
विधायक शंकर घोष ने कहा कि अब्दुर रहीम बक्शी हों या सांसद महुआ मोइत्रा, उनके बयानों से उनकी आपराधिक मानसिकता का पता चलता है। बंगाल को अपराधी और आपराधिक मानसिकता वाले लोग चला रहे हैं। बक्शी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर वह राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखेंगे। राज्यपाल तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।