'उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे निकाय चुनाव', संजय राउत का बड़ा दावा
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे मुंबई ठाणे नासिक और कल्याण-डोंबिवली में नगर निकाय चुनाव मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों के पास मराठी भाषियों की एकता की ताकत है और मनसे के साथ गठबंधन के लिए बातचीत जारी है। भाजपा ने राउत के इस बयान को खारिज कर दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे मुंबई, ठाणे, नासिक और कल्याण-डोंबिवली में नगर निकाय चुनाव मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। दोनों के पास मराठी भाषियों की एकता की ताकत है। मनसे के साथ गठबंधन के लिए बातचीत जारी है।
भाजपा ने राउत के इस बयान को खारिज कर दिया है। भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ठाकरे भाइयों के बीच कोई बातचीत हुई है या यह सब राउत की ही अटकल है।
उन्होंने कहा कि हमने उद्धव ठाकरे में इतनी लाचारी पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने पिछले 20 वर्षों से अपने चचेरे भाई राज ठाकरे को याद नहीं किया। महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) को मराठी भाषियों की याद तब आती है, जब चुनाव नजदीक आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।