उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष का 'मॉक पोल प्लान', I.N.D.I गठबंधन के सांसदों को वोटिंग से पहले मिलेगी खास ट्रेनिंग
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होने वाला है जिससे पहले विपक्षी सांसदों को वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जाएगी। संसद भवन में मॉक पोल कराया जाएगा ताकि मतदान के दिन कोई गलती न हो। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सांसदों के लिए डिनर का आयोजन किया था लेकिन देश में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए उसे रद कर दिया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है। उससे पहले सोमवार को विपक्षी सांसदों को वोट डालने की प्रक्रिया समाझाई जाएगी। दोपहर 2.30 बजे संसद भवन के संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में 'मॉक पोल' यानी प्रैक्टिस वोटिंग कराई जाएगी, ताकि मतदान के दिन कोई गलती न हो।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सांसदों के लिए सोमवार शाम को डिनर का आयोजन किया था, लेकिन देश में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए उसे रद कर दिया गया है। इस बार के चुनाव में सीधा मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है।
कौन हैं रिटर्निंग ऑफिसर?
राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी इस चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर हैं। उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को मतदान संसद भवन के कक्ष F-101, वसुंधा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान खत्म होने के बाद उसी दिन शाम 6 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और परिणाम तुरंत घोषित कर दिया जाएगा।
कौन-कौन डालता है वोट?
उपराष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य वोट डालते हैं। यहां तक कि राज्यसभा के नामित सदस्य भी मतदान के पात्र होते हैं। इस बार कुल 788 सदस्य होने चाहिए, लेकिन फिलहाल 781 सदस्य ही मतदान में शामिल होंगे।
कौन-कौन हैं उम्मीदवार?
एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। वहीं, विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रह चुके हैं। उन्होंने कई एतिहासिक फैसले दिए, जिनमें सलवा जुडूम को असंवैधानिक करार देना और काले धन की जांच के लिए SIT बनवाने का आदेश शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।