Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्‍वी को साधु यादव ने कहा-एक बार में ही गोली मरवाकर खत्‍म कर दीजिए, कंस मामा कहने पर भी भड़के

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 05:33 PM (IST)

    Bihar Politics लालू प्रसाद यादव के साले व पूर्व सांसद साधु यादव ने कहा कि वे चाहें तो गोपालगंज में राजद को एक भी सीट नहीं जीतने देंगे। हर जगह उनके उम्‍मीदवार को हराने में जी-जान लगा देंगे। इस दाैरान उन्‍होंने लालू-राबड़ी तेजस्‍वी और रोहिणी आचार्य पर जमकर निशाना साधा।

    Hero Image
    Bihar Politics: साधु यादव, तेजस्‍वी यादव एवं रोहिणी आचार्य। जागरण आर्काइव

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar Politics: पूर्व सांसद और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के साले साधु यादव (Sadhu Yadav) काफी नाराज हैं। उन्‍होंने गोपालगंज उपचुनाव में अपनी पत्‍नी इंदिरा यादव की हार को लेकर उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ ही लालू परिवार पर हमला बोला है। कंस मामा कहे जाने पर राेहिणी आचार्य (Rohini Acharya) को जमकर खरीखोटी सुना दी। कहा कि ये लोग अहंकार में डूबे हुए हैं। 2025 में इनका सफाया हो जाएगा। इस दौरान साधु यादव ने यह भी कहा कि उन्‍हें बार-बार तंग किया जा रहा है। इससे अच्‍छा है कि एक बार में ही गोली मरवाकर खत्‍म करा दें। साधु यादव एक मीडिया पोर्टल से बात कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन हजार में खरीदा गया एक वोट 

    उन्‍होंने कहा कि गोपालगंज में राजद ने उनका और दलित का वोट खरीदा। चुनाव जीतने के लिए इनलोगों ने पूरी ताकत झोंक दी। एक सौ विधायक और 22 मंत्रियों को वहां बैठा दिया गया। एक दरवाजे पर तीन-तीन मंत्री बैठे थे। प्रशासनिक अमले का इस्‍तेमाल किया गया। एक-एक वोट तीन-तीन हजार देकर खरीदे गए। हमारे वोटर को खरीदा गया। साधु यादव ने कहा कि उन्‍हें तंग करवाया गया। बीजेपी का एजेंट कहे जाने पर पूर्व सांसद ने कहा कि वे नहीं बल्कि तेजस्‍वी यादव ही बीजेपी के एजेंट हैं। 

    अगड़ी जाति का एक भी वोट नहीं मिला RJD को 

    महागठबंधन में नीतीश कुमार के आने से कोई फर्क नहीं पड़ा। राजद खुद को एटूजेड की पार्टी कहती है लेकिन एक भी ब्राह्मण, भूमिहार, राजपूत या फिर बीजेपी का वोट इन्‍हें नहीं पड़ा। इन अगड़ी जातियों का वोट लेने का दम सिर्फ साधु यादव में है। साधु यादव ने कहा कि वे चाह लेंगे तो 2025 में एक भी सीट राजद को नहीं जीतने देंगे। लगकर हरवाएंगे। यदि एक भी सीट जीतकर ये लोग आ गए तो वे राजनीति छोड़ देंगे।  

    रोहिणी आचार्य द्वारा कंस मामा कहे जाने पर भी साधु यादव काफी नाराज दिखे। कहा कि क्‍यों नहीं अपनी मां, पिता और बहन को चुनाव जितवा दीं। सिंगापुर में बैठकर क्‍या कर रही हैं। यहां आकर राजनी‍ति करें। अब तो पूरा खानदान लड़कर दिखा दे। लालू यादव की बदौलत राजनी‍ति में आने की बात पर साधु यादव ने कहा कि वे भ्रम नहीं पालें। उनकी बदौलत हम नहीं हैं। हम आज से चुनाव नहीं लड़ रहे। गोपालगंज की जमीन हमारी सींची हुई है।