Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Cloudburst: बाढ़ में बह गए लोगों के परिवार से मिले JP Nadda, विशेष राहत पैकेज पर भी कही बड़ी बात

    JP Nadda Mandi Visit भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंडी में बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने लापता लोगों की तलाश में तेजी लाने और केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज पर विचार करने का आश्वासन दिया। जेपी नड्डा ने कहा कि इस आपदा में राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरित की।

    By Hansraj Saini Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Wed, 09 Jul 2025 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    जिला मंडी के नाचन में बाढ़ पीड़ित को राहत सामग्री देते जेपी नड्डा व साथ हैं जयराम ठाकुर।

    जागरण संवाददाता, मंडी। JP Nadda Mandi Visit, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा बुधवार को मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के पंगलियूर पहुंचे। यहां उन्होंने 30 जून को आई भीषण बाढ़ से ज्यूणी खड्ड में बह गए दो परिवारों के प्रभावित सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोग लापता हुए थे, जिनमें अब तक केवल चार शव बरामद हुए हैं, जबकि पांच लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेपी नड्डा के साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल और नाचन के विधायक विनोद कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उनके साथ है और राहत व पुनर्वास कार्यों में हरसंभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे संकट के समय राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।

    लापता लोगों की तलाश में नहीं बरती जाएगी ढील 

    जेपी नड्डा ने इसके बाद सराज विधानसभा क्षेत्र के अन्य आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से राहत कार्यों की जानकारी ली और कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने एनडीआरएफ व सेना की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि लापता लोगों की तलाश में कोई ढील नहीं बरती जाएगी।

    जिला मंडी के दौरे के दौरान नाचन में आपदा पीड़ितों से बात करते जेपी नड्डा, जयराम ठाकुर व राजीव बिंदल। 

    यह भी पढ़ें- Mandi Thunag Cloudburst: 2009 से त्रासदी सह रहा थुनाग, चौथी तबाही ने ढहाया कहर, तस्वीरें बयां कर रही पीड़ा

    विशेष राहत पैकेज पर विचार करेगी सरकार

    प्रभावित क्षेत्रों में नड्डा के दौरे से लोगों में कुछ राहत की उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि राहत के लिए केंद्र से विशेष पैकेज पर भी विचार किया जाएगा। वहीं, स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी प्रशासन से राहत प्रक्रिया तेज करने की मांग की। इस दौरान जेपी नड्डा ने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरित की।

    यह भी पढ़ें- Mandi Cloudburst: सराज पहुंचे CM बोले- हर आपदा प्रभावित को मिलेगा घर, जमीन को लेकर केंद्र के पाले में डाली गेंद