Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: विधानसभा में रमी खेलने वाले मंत्री माणिकराव कोकाटे का बदला विभाग, अब संभालेंगे नई जिम्मेदारी

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:53 AM (IST)

    महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विभाग बदल दिया गया है उन्हें अब खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। पहले वे कृषि मंत्री थे लेकिन विधानसभा में रमी खेलते हुए वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने उनकी आलोचना की थी। अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया कि कोकाटे को कृषि मंत्रालय से हटाकर खेल मंत्रालय सौंपा जाए।

    Hero Image
    कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को मिला खेल मंत्रालय का प्रभार। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विभाग बदल दिया गया है। इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया गया है। माणिकराव कोकाटे उस समय चर्चा में आए थे, जब विधानसभा में रमी खेलते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष के नेताओं ने उनकी आलोचना की थी। इसके बाद राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला था।

    अब बनाए गए खेल मंत्री

    देवेंद्र फडणवीस सरकार ने अब उनको नई जिम्मेदारी दी है। माणिकराव कोकाटे से कृषि मंत्रालय वापस लेकर खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    बताया जा रहा है कि माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की बात चल रही थी। हालांकि, अजीत पवार से और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद कोकाटे का विभाग बदल दिया गया। काकोटे को कृषि मंत्रालय जैसे बड़े मंत्रालय से हटा कर उन्हें खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दे दी गई।