Delhi Vidhan Sabha : ई-विधान हो चुकी दिल्ली विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर और महादेव पर हंगामा, बुलाने पड़े मार्शल
दिल्ली विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने सेना के शौर्य की बात की तो विपक्ष ने ऑपरेशन पर सवाल उठाए। प्रधानमंत्री पर टिप्पणी के कारण आप विधायक संजीव झा को मार्शल आउट किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के हंगामे पर हैरानी जताई। सदन में ई-विधान प्रणाली के लिए सहायता भी दी गई। कार्यवाही की शुरुआत में शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी।
राज्य ब्यूरो, जागरण। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोमवार से शुरू हुई दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही में जोरदार हंगामा हुआ। इस बीच भाजपा विधायकों ने एक ओर सेना के शौर्य पर चर्चा की तो वहीं विपक्षी दलों ने पूरे ऑपरेशन पर सवाल खड़े कर दिये। इस बीच प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी के बुराड़ी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक संजीव झा को सदन से मार्शल आउट तक करना पड़ा। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव में किये गए साहसिक कार्रवाई पर चर्चा के बीच विपक्षियों को हंगामा करता देख विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पूछा कि ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष को क्या दिक्कत है, यह समझ नहीं आ रहा। इस बीच सदन में तकनीकी विशेषज्ञ ई-विधान प्रणाली के लिए विधायकों की सहायता भी करते दिखे।
सेना के शौर्य पर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने
चर्चा से पूर्व ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना के जवानों को भी बधाई दी गई। मुख्य सचेतक अभय वर्मा ने सदन के पटल पर बधाई प्रस्ताव रखा। वहीं, सदन में विपक्ष के हंगामे पर कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि जब भी आतंकवादी मरेगा केजरीवाल के चमचे रोएंगे। इस बीच विपक्ष ने हंगामा करते हुए कहा कि सदन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी चर्चा कराएं।
वहीं, जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि जब देश से संबंधित मुद्दे पर चर्चा हो रही है तो विपक्ष को हंगामा नहीं करना चाहिए। उधर, विपक्ष की लगातार टोकाटोकी पर मारवाह भड़क गये। उन्होंने कहा कि अगर गुंडागर्दी करोगे तो उसका जवाब गुंडागर्दी से मिलेगा। हालांकि, गुंडागर्दी वाले शब्द को विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई से बाहर निकलवाया।
'सेना पर सवाल उठाना देशद्रोह से कम नहीं'
वहीं, चर्चा को आगे बढ़ाते हुये कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा के पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर चर्चा हो रही है, इस दौरान सेना पर कोई सवाल उठा रहा है तो यह देशद्रोह से कम नहीं है। सूद ने कहा कि यह दर्शाता है कि अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह सेना पर सवाल उठाया था वही मानसिकता विपक्ष में आज भी जिंदा है।
इसी बीच विपक्षी दल आप विधायक संजीव झा ने कहा, "हमें सेना पर कोई संशय नहीं है, हमें हमारी सेना पर गर्व है। मगर जब हमारी सेना आगे बढ़ रही थी,तो हमारे देश के मुखिया ने सेना को रोक दिया। मगर प्रधानमंत्री ने कमजोर और कायराना कदम उठा कर सेना को रोक लिया।" इस कथन पर सदन में हंगामा हो गया। विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक संजीव झा को माफी मांगने के लिए कहा। अंत में मार्शल को बुलाकर संजीव को सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया। साथ ही, उनके कहे वक्तव्य को भी रिकॉर्ड से हटाने का आदेश दे दिया गया।
'ऑपरेशन सिंदूर को पाठ के रूप में पढ़ाया जाए'
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए भाजपा विधायक सूर्य प्रकाश खत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देश के पीएम ने पहले पाकिस्तान को चेतावनी दी और फिर बाद में ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना को खुली छूट दी। सम्पूर्ण विपक्ष को मुखर होकर इस ऑपरेशन की तारीफ करनी चाहिए थी लेकिन ये लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ गद्दार पाकिस्तान में बैठे हैं, कुछ गद्दार इस देश में बैठे हैं, वे भारतीय सेना से सुबूत मांगते हैं।
वहीं, भाजपा विधायक शिखा राय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने बता दिया कि भारत अब सिर्फ बयान नहीं देता बल्कि कार्रवाई करता है। हमारे जाबांज सैनिकों ने जिस तरह से आतंकवादियों का सफाया किया, वह प्रशंसनीय है। ऐसे में सेना के पराक्रम पर सवाल उठाने वालों की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। शिखा राय ने मांग की कि दिल्ली के स्कूलों में भी ऑपरेशन सिंदूर को पाठ के रूप में पढ़ाया जाए।
'देश है तो हम सब हैं'
वहीं, भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि हमें अपनी सेना पर तो गर्व है ही, भारत अब ऐसा देश बन गया है, जो किसी के आगे झुकता नहीं है। युद्ध कब रुकेगा, ये नेता नहीं बल्कि सेना तय करती है। विपक्ष के लिए भी सलाह है कि देश को सबसे सर्वोपरि है। इस मामले में गलत लाइन नहीं लेनी चाहिए। देश है तो हम सभी हैं, लोकतंत्र है, राजनीतिक दल हैं।
इन सबके बाद आप विधायक कुलदीप कुमार ने पूछा कि जब भारतीय सेना आगे बढ़ रही थी तो सीज फायर की घोषणा क्यों की गई? किसके कहने पर की गई? ट्रम्प बीच में कैसे आ गए?
शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
सदन की कार्यवाही की शुरुआत करने से पहले विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सभी विधायकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही आज से पूर्णत: पेपरलेस (कागज मुक्त) हो चुकी है। साथ ही, पूरा विधानभवन सोलर पावर से संचालित किया जा रहा है।
इस पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने भी स्पीकर को बधाई दी। इसके बाद विधानसभा में पूर्व कांग्रेस विधायक जयकिशन, पहलगाम हमले के मृतकों एवं अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों सहित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को भी श्रद्धांजलि दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।