Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी में हुए लैंडस्लाइड में अमृतसर के एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 11:15 PM (IST)

    मजीठा के पातालपुरी गांव के एक परिवार के तीन सदस्यों की कटड़ा में त्रिकुटा पहाड़ियों पर अर्धकुंवारी के पास भूस्खलन में मौत हो गई। यह परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया था जिसमें से एक 10 वर्षीय बच्चा जीवित बचा है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

    Hero Image
    अर्धकुंवारी में हुए हादसे में पातालपुरी के तीन सदस्यों की मौत, गांव में शोक।

    संवाद सहयोगी, मजीठा। कटड़ा में त्रिकुटा पहाड़ियों पर अर्धकुंवारी के समीप हुए लैंड स्लाइड में मजीठा हलके के पातालपुरी के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। तीन सदस्यों की मौत से पातालपुरी गांव में शोक का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों माता वैष्णो देवी मंदिर के समीप अर्धकुंवारी के रास्ते में लैंड स्लाइड हुई थी। इसमें इसी परिवार का एक सदस्य बाल बाल गया है। चौथे सदस्य को चोटें लगी हैं, उसका इलाज करवाया जा रहा है।

    शेष तीन सदस्यों की मौत हो गई। गांव पातालपुरी से माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए ट्रेन से राम शरण पुत्र बलराज, ममता देवी पत्नी राम शरण, राज पुत्र राम शरण व कृष्ण पुत्र राम शरण गए थे। इस हादसे में दस वर्षीय कृष्ण एकमात्र जिंदा बचा है।