Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में मां के साथ भीख मांग रही बच्ची को कार ने टक्कर मारी, दर्दनाक मौत

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:50 PM (IST)

    जंडियाला गुरु में जीटी रोड पर एक दर्दनाक हादसे में एक कार ने भीख मांग रही चार साल की बच्ची को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की पहचान सिमरजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार चालक की तलाश जारी है।

    Hero Image
    जंडियाला गुरु तेज रफ्तार कार ने कुचली मासूम, मौके पर मौत। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, जंडियाला गुरु। पुलिस थाना जंडियाला गुरु के अंतर्गत जीटी रोड स्थित तरन तारन बाईपास के नजदीक अपनी मां के साथ भीख मांग रही गरीब परिवार की करीब चार वर्षीय बच्ची को कार ने टक्कर मार दी।

    जिसके चलते बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। कार बच्ची को 15-20 फुट तक घसीटते हुए साथ ही ले गई। मृतक बच्ची की पहचान सिमरजीत के रूप में हुई है। कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंची पुलिस थाना जंडियाला गुरु ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सिमरजीत की मां प्रिया ने बताया कि वह अपनी चार वर्षीय बच्ची के साथ भीख मांग रही थी। तभी अमृतसर से जालंधर की तरफ जा रही कार ने बच्ची को अचानक अपनी चपेट में ले लिया। कार चालक मौके से फरार हो गया।

    इंसानियत हुई शर्मसार कार की टक्कर से मारी गई मृतक सिमरजीत की मां प्रिया अपनी बच्ची के शव को अपनी गोद मे लेकर करीब 4 से 5 किलोमीटर पैदल चलकर रोते बिलखते हुए घर की तरफ पहुंची। पूरे रास्ते किसी ने भी उसकी कोई मदद नहीं की। काफी देर बाद किसी बजुर्ग रिक्शे वाले ने उसे रिक्शे पर बैठाकर घर तक पहुंचाया।

    पुलिस थाना जंडियाला गुरु ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कार का पता लगाया जा रहा है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाई शुरू कर दी गई है।