Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar: खुद को बाबा बता कर महिला से ठगी सोने की बालियां, आरोपित की तलाश में खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे

    By naveen rajputEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 11:45 PM (IST)

    Amritsar News श्री दुर्ग्याणा मंदिर के पास झांसा देकर महिलाओं को अपना शिकार बनाकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय होने लगा है। शनिवार की शाम बाबा के भेष में एक व्यक्ति और उसकी महिला साथी मधु गुप्ता को झांसा देकर उससे सोने की बालियां लेकर फरार हो गए।

    Hero Image
    Amritsar: खुद को बाबा बता कर महिला से ठगी सोने की बालियां : जागरण - प्रतीकात्मक तस्वीर

    अमृतसर, जागरण संवाददाता: श्री दुर्ग्याणा मंदिर के पास झांसा देकर महिलाओं को अपना शिकार बनाकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय होने लगा है। शनिवार की शाम बाबा के भेष में एक व्यक्ति और उसकी महिला साथी मधु गुप्ता को झांसा देकर उससे सोने की बालियां लेकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के समय मधु को किसी तरह की सुधबुध नहीं थी। वह बाबा के भेष में आरोपित के कहे मुताबिक अपनी कानों की बालियां उतारकर उसके हाथ में थमाती रही। आरोपितों के फरार होते ही मधु को पता चला तो उसने शोर मचाया।

    एएसआइ तरसेम सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। आरोपितों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। मधु गुप्ता ने डी डिवीजन थाने की पुलिस को बताया कि वह हाथी गेट के पास रहती है।

    शनिवार की शाम वह किसी काम से रेलवे स्टेशन के पास गई थी। रास्ते में उसे सरकारी स्कूल के पास एक बाबा के भेष में व्यक्ति मिला और उसने मधु को रोक लिया। आरोपित उसे आशीर्वाद देने लगा। इस बीच एक महिला वहां पहुंची और बाबा को बहुत करनी वाले बाबा बताकर उनका बखान करने लगी। देखते ही देखते मधु से आरोपितों ने कानों में पहनी सोने की बालियां मांग ली।

    मधु ने पुलिस को बताया कि वह बेसुध हो गई और चुपचाप उनके कहने पर अपने कान की बालियां उतार कर नौसरबाज के हवाले कर दीं। बालियां लेने के बाद दोनों आरोपित वहां से फरार हो गए। लगभग 10 मिनट बाद मधु को घटना के बारे में पता चला तो उसने अपने शोर मचाया। लेकिन तब तक वह भाग चुके थे।