अमृतसर बस स्टैंड के सामने 4 महीने पहले बनाई सड़क में पड़े गड्ढे, राहगीर हो रहे परेशान
अमृतसर बस स्टैंड के सामने जीटी रोड में निर्माण के कुछ महीनों बाद ही गड्ढे पड़ गए हैं जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क बनने के तुरंत बाद ही टूटने लगी थी जिससे कई दोपहिया वाहन पलट चुके हैं। निवासियों ने नगर निगम से सड़क की मरम्मत की मांग की है। निगम के एसडीओ ने बरसात के बाद मरम्मत का आश्वासन दिया है।

संवाद सहयोगी, अमृतसर। बस स्टैंड के सामने 4 महीने पहले बनाई गई जीटी रोड में गड्ढे पड़ गए हैं। इलाके वालों के मुताबिक सड़क बनने के 15 दिन बाद ही टूटनी शुरु हो गई थी।
इस वजह से आए दिन दो पहिया वाहन और ई रिक्शा पलट रहे हैं। जिसमें कई लोग चोटिल हो चुके हैं। जालंधर की तरफ जाने वाली इस जीटी रोड से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन चालक गुजरते हैं। वहीं यहां पर हैवी ट्रैफिक का आना जाना रहता है। इलाका निवासी व वाहन चालक नवीन कुमार, राजनवीर सिंह , दलजीत सिंह तथा रमेश कुमार आ के मुताबिक यह सड़क 4 महीने पहले बनाई गई थी।
सड़क में पड़े बड़े बड़े गड्ढों के कारण अब तक 50 से ज्यादा ई रिक्शा और दोपहिया वाहन पलट चुके हैं। चार दिन पहले स्कूटी सवार एक बुजुर्ग इन गड्ढों की वजह से गिर गया था। जिसमें उसके पैर की हड्डी टूट गई थी।
इलाके वालों ने नगर निगम से मांग की है कि इस सड़क को जल्द रिपेयर करवाया जाए। वर्षा के कारण पानी जमा होने से इन गड्ढों का पता नहीं चलता और हादसे के कारण बन रहे हैं। दूसरी तरफ निगम के एसडीओ गुरपाल सिंह ने कहा कि बरसात के बाद लुक प्लांट चलने पर सड़क रिपेयर करवा दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।