'केंद्र द्वारा जारी किए गए 1200 करोड़ खर्च नहीं कर पाई पंजाब सरकार', नई राशि जारी नहीं हो पाने पर बोले भागीरथ चौधरी
केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पहले जारी बाढ़ राहत राशि खर्च न करने के कारण नई राशि जारी नहीं हो पा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने की बात कही और एसडीएम को जांच के आदेश दिए। उन्होंने किसानों से मिट्टी की जांच कराने की अपील की।

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी (लोकसभा सदस्य अजमेर) ने कहा है कि बाढ़ के हालातों का जायजा लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित की गई 1600 करोड़ की राशि हर हाल में जारी की जानी है, लेकिन रुकावट यह है कि इससे पहले केंद्र की ओर से जारी 1200 करोड़ की राशि को भगवंत मान सरकार खर्च नहीं कर पाई।
उक्त राशि खर्चे जाने के बाद ही नई राशि जारी हो सकती है। बाढ़ के दौरान पंजाब में जो भी नुकसान हुआ, उसकी भरपाई के लिए मोदी सरकार वचनबद्ध है। बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करते समय मेरे ध्यान में आया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो ढाई लाख की राशि जारी की जाती है, उसमें भ्रष्टाचार होता है। संबंधित सरकारी बाबू पहली किश्त जारी करते दस हजार, दूसरी मौके दस हजार, तीसरी मौके बीस हजार रुपये रिश्वत लेते हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में मंगलवार को मीडिया कर्मियों को संबोधन करते केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार का मामला सामने आते ही मैंने मौके पर एसडीएम को बुलाकर जांच के लिए कहा है। एक सप्ताह में उन्होंने जांच का भरोसा दिया है।
अगर उक्त मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो केंद्र के ध्यान में लाते यह मामला उच्च स्तर पर उठाया जाएगा, क्योंकि गरीब व्यक्ति से जब रिश्वत ली जाती है तो उसकी आत्मा रोती है। नतीजन रिश्वत लेने वालों को शांति नहीं मिलती। किसान हितों पर वचनबद्धता दोहराते चौधरी ने कहा कि देश का अनाज भंडार भरने वाला किसान किसी विज्ञानी से कम नहीं, लेकिन मामूली सी लापरवाही हमारी धरती को बीमार कर सकती है।
किसानों को चाहिए कि अपनी जमीनों की मिट्टी की परक्ष करवाएं, ताकि पता चल सके कि मिट्टी में पोटाश, जिप्सम की कितनी कमी है। बिना वजह यूरिया, पेस्टीसाइड का प्रयोग करके हम धरती को बीमार न कर बैठें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन मौके 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत पार्टी के नेता, कार्यकर्ता जरुरतमंदों की मदद करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।