अमृतसर में विदेश भेजने का सपना दिखाकर महिला से लगभग 12 लाख रुपये की ठगी, पुलिस जांच शुरू
तरनतारन में नवनीत कौर नामक महिला को बहरीन भेजने के नाम पर 11.96 लाख रुपये की ठगी हुई। लुधियाना के सनदीप सिंह और साहिल अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नवनीत ने अपने मौसेरे भाई को पहले इन्ही एजेंटो के ज़रिये बहरीन भेजा था जिसके बाद उसने खुद भी जाने की इच्छा जताई थी।

जागरण संवादादता, तरनतारन। नूरदी अड्डा निवासी नवनीत कौर को बहरीन भेजने के नाम पर 11.96 लाख रुपये ठग लिए गए। शिकायत के आधार पर डीएसपी द्वारा जांच की गई। जिसके बाद लुधियाना की बस्ती जोधेवाल स्थित प्रेम विहार निवासी सनदीप सिंह व सिविल लाइन स्थित चंदन नगर वासी साहिल अरोड़ा के खिलाफ थाना सिटी तरनतारन में केस दर्ज कर लिया गया है।
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एएसआइ गुरप्रीत सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। दमनप्रीत सिंह की पत्नी नवनीत कौर ने बताया कि उसने मौसेरे भाई गुरप्रीत सिंह को बहरीन भेजने के लिए उक्त ट्रैवल एजेंटों से संपर्क किया।
उन्होंने गुरप्रीत सिंह को निर्धारित समय पर बहरीन भेज दिया। इसके बाद उसने भी बहरीन जाने की इच्छा जताई। नवनीत कौर को बहरीन भेजने के लिए 12 लाख रुपये में सौदा किया। नवनीत कौर ने बताया कि उसने दोनों ट्रैवल एजेंटों को 11.96 लाख रुपये व दस्तावेज सौंपे, लेकिन उन्होंने निर्धारित समय पर उसे बहरीन नहीं भेजा।
जिले के एसएसपी को लिखित शिकायत के बाद डीएसपी द्वारा मामले की जांच की गई। ट्रैवल एजेंट सनदीप सिंह के स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते में राशि ट्रांसफर होने के सुबूत मिले। डीएसपी जगजीत सिंह चहिल ने बताया कि दोनों के खिलाफ थाना सिटी में केस दर्ज करके पड़ताल शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।