Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: अमृतसर में पड़ोसियों ने रंजिश में ASI को मारी गोली, हालत गंभीर

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 11:28 AM (IST)

    अमृतसर में सिविल लाइन थाने के एएसआई लखविंदर सिंह को पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए। थाना कंबो की पुलिस ने पड़ोसी परगट सिंह उसकी पत्नी कुलविंदर कौर और बेटे मनप्रीत सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    अमृतसर में पड़ोसियों ने रंजिश में ASI को मारी गोली, हालत गंभीर (File Photo)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। सिविल लाइन थाने में तैनात एएसआइ लखविंदर सिंह को पड़ोसियों ने रंजिशन सोमवार की रात गोली मारकर जख्मी कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए।

    थाना कंबो की पुलिस ने लखविंदर सिंह को गोली मारकर जख्मी करने के आरोप में पड़ोसी परगट सिंह, उसकी पत्नी कुलविंदर कौर और बेटे मनप्रीत सिंह के खिलाफ हत्या प्रयास के आरोप में केस दर्ज किया है।

    घायल की पत्नी राजबीर कौर ने बताया कि उनके पति कमिश्नरेट अमृतसर के सिविल लाइन थाने में तैनात है। पड़ोसी परगट सिंह पति से रंजिश रखता है।

    परगट सिंह और उसका परिवार पेशे से किसान हैं। जैसे ही पति कभी रास्ते में मिलते तो आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें