Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar Accident: टांगरा फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से दंपति की मौत

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:58 PM (IST)

    अमृतसर के टांगरा फ्लाईओवर पर सड़क के बीच खड़ी क्रेन की वजह से एक दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। रंजीत सिंह और गुरमीत कौर नामक यह दंपति मोटरसाइकिल पर बाबा बकाला साहिब जा रहे थे। गलत ढंग से खड़ी क्रेन के कारण मोटरसाइकिल चालक का संतुलन बिगड़ा और वह ट्रक की चपेट में आ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    टांगरा फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसे में दंपति की मौत

    संवाद सहयोगी, गहरी मंडी (अमृतसर)। स्थानीय जीटी रोड एनएच 1 पर स्थित कस्बा टांगरा में बने नए फ्लाईओवर से अमृतसर से खलचियां वाली साइड उतरते ही सड़क पर खड़ी क्रेन एक दम्पति की मौत का कारण बनी।

    प्राप्त जानकारी अनुसार एक क्रेन सड़क के बिल्कुल बीच में खड़ी थी, जिस कारण मोटरसाइकिल पर सवार एक दम्पति की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर गलत ढंग से खड़ी क्रेन के कारण मोटरसाइकिल चालक की बाइक का संतुलन खो गया था और वह पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। जिस कारण मौके पर ही मोटरसाइकिल पर सवार दम्पति की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक दम्पति की पहचान रंजीत सिंह और उसकी पत्नी गुरमीत कौर नजदीकी गांव राणाकाला के रूप में हुई है। इस मौके पर मृतकों के बेटे ने बताया कि मेरे माता-पिता जो 60/62 साल के थे, मोटरसाइकिल पर बाबा बकाला साहिब जा रहे थे कि टांगरा फ्लाईओवर के पास खड़ी एक क्रेन, जो कि सड़क के बिल्कुल बीच खड़ी थी, जिस कारण यह हादसा हुआ।

    इस लापरवाही के कारण मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में मेरे माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमारे माता-पिता की मौत का कारण सड़क पर खड़ी क्रेन थी। इस मौके पर टांगरा चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सिकंदर लाल ने बताया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।