'पैसे बाद में लेना, पहले यूके घूम आ...', ठग ट्रेवल एजेंट ने गुरप्रीत को पहले ईरान भेजा; फिर किडनैपिंग कराकर मांगे 50 लाख
अजनाला के गुरप्रीत सिंह को विदेश जाने के लालच में किडनैप कर लिया गया। ट्रेवल एजेंट ने बिना पैसे यूके भेजने का वादा किया था। ईरान में अपहरणकर्ताओं ने परिवार से 50 लाख की फिरौती मांगी धमकी दी कि पैसे न देने पर उसे बेच देंगे। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

संवाद सहयोगी, अजनाला। विदेश जाने के लालच में अजनाला के गांव ग्रंथ के युवक गुरप्रीत सिंह ट्रेवल एजेंट के हत्थे चढ़ गया। गुरप्रीत सिंह को फोन पर ही एक ट्रेवल एजेंट ने कहा कि वह पैसे बाद में लेगा पहले युवक को यूके भेजेगा व काम दिलाएगा।
पैसे भी उसके काम से ही कटेंगे। सुनहरे भविष्य की उम्मीद व बिना पैसों से विदेश जाने के लालच में आए गुरप्रीत सिंह ने हामी भर दी और बिना किसी को बताए वह जयपुर से ईरान के लिए रवाना हो गया।
जब ईरान में पहुंचा तो वहां एक ट्रेवल एजेंटों की ओर से उसको किडनैप कर लिया गया व उसकी आंखों पर पट्टी बांध पर बाजू पीछे बांध दी गयी व उसके स्वजनों से वीडियो काल पर बात की गई। परिवार से 50 लाख रुपये की मांग की गयी व ऐसा न करने की सूरत में गुरप्रीत सिंह की बाजू व टांगे काटने व उसको आगे बेच देने की बात कही गयी।
अब स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उनका कहना है कि वह तीन भाइयों का इकलौता बेटा है। पूरे खानदान में इकलौता पुत्र है। न तो बड़े भाई के घर कोई बच्चा है व न ही छोटे भाई के घर कोई बच्चा है। तीन भाइयों का इकलौता वारिस है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही जमीन अपनी गिरवी रखी हुई थी।
जो बचा था उसमें भी धान खराब हो गया है। अब उनके पास कुछ भी नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसी तरीके से उनका बच्चा उनको वापस ला कर दिया जाए। उन्होंने ईरान व केंद्र सरकार व पंजाब सरकार से मांग की है कि उनका इकलौता बेटा उनके हवाले कर दिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।