Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: अमृतसर में BSF का बड़ा एक्शन, ड्रोन-हेरोइन और पिस्तौल सहित चार नशा तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:32 AM (IST)

    सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर और तरनतारन में नशा और हथियार तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन हथियार गोलियां बाइक और एक ड्रोन बरामद किया गया है। अमृतसर के बच्चीविंड गांव में एक तस्कर से 560 ग्राम हेरोइन मिली है वहीं बागड़िया गांव से एक ड्रोन के साथ हथियार बरामद हुए।

    Hero Image
    Punjab News: अमृतसर में BSF का बड़ा एक्शन (File Photo)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। पाकिस्तान समर्थित नशा और हथियार तस्करी के खिलाफ लगातार सख़्त कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर और तरनतारन सीमावर्ती इलाकों में चार तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हेरोइन, हथियार, गोलियां, बाइक और एक ड्रोन बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर के बच्चीविंड गांव के नजदीक सोमवार शाम बीएसएफ जवानों ने एक तस्कर को काबू किया। उसके पास से 560 ग्राम हेरोइन का पैकेट, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फ़ोन बरामद हुए। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है।

    अमृतसर के बागड़िया गांव से बीएसएफ ने एक ड्रोन बरामद किया। यह डीजेआई मैविक 3 क्लासिक ड्रोन था, जिसमें एक पिस्तौल, दो मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस लोड थे।

    अमृतसर-जालंधर हाईवे पर बीएसएफ की निगरानी और गुप्त सूचना पर दो तस्करों को दबोचा गया। उनके पास से एक पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस मिले। दोनों तस्कर अमृतसर के तिमोवाल और तरनतारन के सरली कला गांव के रहने वाले हैं।

    अमृतसर के बगड़िया गांव में बीएसएफ और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक और तस्कर गिरफ्तार हुआ। उसके कब्जे से 1.225 किलो हेरोइन, दो मोबाइल फ़ोन और एक बाइक जब्त की गई। आरोपी को एएनटीएफ, अमृतसर के हवाले कर दिया गया है।

    बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इन कार्रवाइयों से एक बार फिर साफ हो गया है कि पाकिस्तान समर्थित गिरोह लगातार ड्रोन के ज़रिए नशा और हथियार भारत में भेजने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बीएसएफ जवान चौकसी से मुस्तैदी दिखाते हुए न केवल तस्करों को दबोच रहे हैं बल्कि उनके नेटवर्क को तोड़ने में भी बड़ी सफलता हासिल कर रहे हैं।