Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटर, नेता और अब YouTuber... नवजोत सिंह सिद्धू ने शुरू की नई पारी; लॉन्च किया अपना चैनल

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 06:02 PM (IST)

    Navjot Singh Sidhu YouTube Channel नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। जिसमें वे क्रिकेट कमेंट्री जीवनशैली और प्रेरक बातें साझा करेंगे लेकिन राजनीति से दूरी रखेंगे। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सक्रिय राजनीति में वापसी पर कहा कि ये समय बताएगा। सिद्धू ने कहा कि वह अपने यूट्यूब चैनल पर उनके अनुभव खुली किताब की तरह होंगे।

    Hero Image
    नवजोत सिंह सिद्धू ने लॉन्च किया YouTube चैनल (फाइल फोटो)

    पीटीआई, अमृतसर। क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू अपना नया यूट्यूब चैनल 'Navjot Sidhu Official' लॉन्च किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन के अनुभवों, क्रिकेट और कमेंट्री, प्रेरक वार्ता, जीवनशैली के बारे में बात करेंगे, लेकिन राजनीति के बारे में नहीं। उनसे जब पूछा गया कि वह सक्रिय राजनीति में कब वापसी करेंगे, तो उन्होंने कहा कि समय ही बताएगा। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पिछले कई महीनों से पार्टी के कार्यक्रमों और गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में भी प्रचार नहीं किया

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीति से एक पैसा नहीं लिया- सिद्धू

    मीडिया से बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि वह अपने जीवन का एक नया पन्ना खोलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने विचार सामने रखूंगा। इसमें मेरे जीवन के बारे में सब कुछ होगा, लेकिन राजनीति के बारे में नहीं।

    उन्होंने यह भी कहा कि कई राजनेता ऐसे हैं, जिन्होंने राजनीति को व्यवसाय के रूप में लिया है। मैंने लोगों के कल्याण के लिए राजनीति की। यह कभी व्यवसाय नहीं था। चरित्र के साथ कोई समझौता नहीं किया। आप मेरे बच्चों से पूछ सकते हैं कि राजनीति से एक पैसा नहीं लिया।

    IPL से कमेंट्री में की वापसी

    सिद्धू ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन में क्रिकेट कमेंट्री में वापसी की। उन्होंने कहा कि आईपीएल और क्रिकेट कमेंट्री मेरी जिंदगी है। उन्होंने कहा कि मुझे कमेंट्री में सबसे ज्यादा खुशी मिलती है।

    उन्होंने कहा कि राजनीति वह जगह है जहां मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि मिली। लेकिन दोनों में अंतर यह है कि राजनीति में आप निर्भर होते हैं, लेकिन जब आप कमेंट्री करते हैं, क्रिकेट खेलते हैं और प्रेरक बातें करते हैं, तो आप 'आत्मनिर्भर' होते हैं।

    क्या कांग्रेस में बने रहेंगे सिद्धू?

    नवजोत सिंह सिद्धू से यह पूछे जाने पर कि क्या वह किसी राजनीतिक दल का हिस्सा हैं और क्या वह कांग्रेस में बने रहेंगे, सिद्धू ने पूछा कि क्या सबूत देने की कोई जरूरत है।

    यह पूछे जाने पर कि क्या लोग इस चैनल के जरिए जानना चाहते हैं कि वह सक्रिय राजनीति में कब लौटेंगे, सिद्धू ने सीधा जवाब देने से परहेज किया। उन्होंने कहा कि समय बताएगा। उन्होंने कहा, "जीवन तब होता है जब आप दूसरी योजनाएं बनाते हैं।"

    सिद्धू के चैनल पर क्या होगा कंटेंट?

    अपने चैनल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बचपन से प्रार्थना करता था कि हे प्रभु, मुझे अपनी कृपा का साधन बनाओ, ताकि मैं किसी के जीवन में थोड़ा बदलाव ला सकूं, किसी की क्षमता को उजागर कर सकूं। सिद्धू ने कहा कि इसलिए, यह शायद पहला ऐसा मंच है, जहां मैं अपने जीवन का बहुत समय देने जा रहा हूं।

    उन्होंने कहा कि वह अपने अनुभव साझा करेंगे और यह एक खुली किताब की तरह होगा। मैं इसे पेशेवर तरीके से करूंगा। यह एकमात्र ऐसा चैनल होगा, जहां मेरी उपस्थिति होगी।

    सिद्धू ने कहा कि जब आप राजनीति करते हैं, तो आपकी कुछ सीमाएं होती हैं और आपको उसका सम्मान करना चाहिए। अपने चैनल की कंटेंट के बारे में सिद्धू ने कहा कि यह जीवनशैली, आहार, क्रिकेट, कमेंट्री, परिधान, उनके जीवन के अनुभव, आध्यात्मिकता और प्रेरणा के बारे में होगा।

    पंजाब की राजनीति पर क्या बोले सिद्धू?

    जब उनसे पूछा गया कि क्या पंजाब की राजनीति सही दिशा में जा रही है, तो उन्होंने जवाब दिया कि लोग इस बारे में फैसला करेंगे। सिद्धू ने कहा कि मेरा पेशा कहीं और रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं सभी के बारे में बात नहीं करता, लेकिन कई लोग हैं जो राजनीति को व्यवसाय और पेशे के रूप में समझते हैं।

    पहलगाम आतंकी हमले पर भी दिया बयान

    पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने सरकार चुनी है। उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा और बाहरी सुरक्षा, उनकी जिम्मेदारी है। लोगों को भरोसा है और मुझे भी इस पर भरोसा है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण अफगानिस्तान के साथ व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा कि यह जवाब सरकार को देना है।