गोल्डन टेंपल को 20वीं बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी ई-मेल भेजने के लिए कर रहे डार्क नेट का इस्तेमाल
अमृतसर में श्री हरि मंदिर साहिब को एक बार फिर से आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है हालांकि तलाश जारी है। साइबर सेल डार्क नेट के इस्तेमाल के कारण आरोपी की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों तक पहुंचने में एक महीने तक का समय लग सकता है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री हरि मंदिर साहिब को एक बार फिर से आरडीएक्स लगाकर उड़ाने की धमकी दी गई है। अब तक पुलिस द्वारा आरोपितों की तलाश करने में कुल 19 दिन हो चुके हैं। गोल्डन टेंपल को 20वीं बार यह धमकी दी गई है। लेकिन स्टेट साइबर सेल की पुलिस अभी तक आरोपित की पहचान नहीं कर पाई है। यही दावा किया जा रहा है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें ई-मेल के मार्फत धमकियां देने वाला आरोपित डार्क नेट का इस्तेमाल कर रहा है, जिसे ट्रैक करना इतना आसान नहीं है। फिलहाल पुलिस आरोपित तक पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित तक पहुंचने में एक महीने तक का समय लग सकता है। बावजूद श्री हरि मंदिर साहिब के भीतर और आसपास सुरक्षा के बंदोबस्त पुख्ता किए जा चुके है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।