Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो एयरलाइंस अमृतसर से अहमदाबाद के लिए 1 दिसंबर से शुरू करेगी फ्लाइट, हफ्ते में इन तीन दिन ही भरेगी उड़ान

    By Vicky KumarEdited By: Vinay kumar
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 11:51 AM (IST)

    इंडिगो एयरलाइंस अमृतसर से गुजरात के अहमदाबाद के बीच फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। इस फ्लाइट के लिए इंडिगो ने अपनी साइट पर बुकिंग भी शुरू कर दी है। अभी ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंडिगो एयरलाइंस अमृतसर से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू कर रहा है।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर से गुजरात के अहमदाबाद के बीच इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी। एक दिसंबर से शुरू होने वाली इस फ्लाइट के लिए इंडिगो ने अपनी साइट पर बुकिंग भी शुरू कर दी है। दो घंटे 10 मिनट में यह फ्लाइट अपना सफर पूरा कर देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो की आफिशियल वेबसाइट के अनुसार यह फ्लाइट दोनों शहरों के बीच हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी। अमृतसर से शाम 7:25 बजे यह उड़ान भरेगी और रात 9:35 बजे गुजरात के अहमदाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होगी।

    इसी तरह अहमदाबाद से यह फ्लाइट शाम 4:50 बजे उड़ान भरेगी और 6:55 बजे यह फ्लाइट अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होगी। उल्लेखनीय है कि अमृतसर-अहमदाबाद रूट पर अभी तक स्पाइस जेट की ही फ्लाइट रोजाना उड़ान भर रही थी।

    मोनोपोली के चलते इस फ्लाइट में सफर करने वालों को साढ़े सात हजार रुपये के करीब  खर्च करने पड़ रहे थे। इतना ही नहीं सफर भी 2 घंटे 35 मिनट में घंटे में पूरा होता था। पैसेंजर्स के लिए इंडिगो यह बुकिंग तकरीबन 5 हजार रुपए से शुरू कर रहा है, वहीं फ्लाइट भी मात्र दो घंटे 10 मिनट में पहुंच जाएगी।

    बताने योग्य है कि पंजाब से गुजरात के मजबूत संबंध सिर्फ व्यापार के कारण हैं। कई व्यापारी रोजाना अमृतसर से गुजरात के लिए उड़ान भरते हैं। इस फ्लाइट के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच व्यापार बेहतर होगा। वहीं व्यापारी एक सप्ताह का ट्रिप दो या तीन दिन में पूरा करके वापस अपने शहर पहुंच सकेंगे।