Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के अमृतसर से खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स का आतंकी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 09:13 AM (IST)

    अमृतसर पुलिस ने राजासांसी में एक हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स का आतंकी है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। बिक्रमजीत सिंह नामक आरोपी पर पहले भी निरंकारी भवन पर ग्रेनेड हमले का आरोप है, जिसके लिए उसे आईएसआई से जुड़े आतंकी रिंदा ने हथियार मुहैया कराए थे।

    Hero Image

    File Photo

    जागरण संवाददाता,अमृतसर। कुछ दिन पहले राजासांसी में इटली से लौटे मलकीत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को काबू किया है। आरोपितों के कब्जे से चार ग्लाक पिस्तौल, चार मैगजीन और गोली सिक्का बरामद किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान धालीवाल गांव निवासी बिक्रमजीत सिंह और राजासांसी निवासी करण के रूप में बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को जानकारी मिली थी कि बिक्रमजीत ने साल 2018 में निरंकारी भवन पर ग्रेनेड से हमला किया था.और आरोपित घटना के दो साल बाद ही जमातन से जेल लौट आया था। बिक्रमजीत खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स का आतंकी था।

    निरंकार भवन पर धमाके के दौरान उसे ग्रेनेड पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए काम कर रहे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने मुहैया करवाया था। शनिवार की सुबह गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दोनों के कब्जे से तीन पिस्तौल, एक रिवाल्वर, चार मैगजीन और गोलियां बरामद की हैं।