Punjab News: ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल, सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स ने दिखाई मुस्तैदी; आधे घंटे रहा पूर्ण ब्लैकआउट
अमृतसर में भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। रंजीत एवेन्यू में हुई मॉक ड्रिल म ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अमृतसर। भारत-पाक के मध्य बने तनाव भरे माहौल को देखते हुए सरकार के आदेशानुसार शनिवार की शाम को छह से सात बजे तक आपरेशन शील्ड के तहत माक ड्रिल करवाई गई। इसमें सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट के वालंटियर्स ने आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास किया।
इस मौके पर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मेजर अमित सरीन, डिस्ट्रिक्ट कमांडर सिविल डिफेंस एंड पंजाब होमगार्ड मनप्रीत सिंह रंधावा, चीफ वार्डन सुरजीत शर्मा आदि मौजूद थे।
रंजीत एवेन्यू स्थित दशहरा ग्राउंड में छह बजे आपरेशन शील्ड के तहत माक ड्रिल हुई। माक ड्रिल में सबसे पहले धमाका हुआ, जिसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आईं और धमाके साथ लगी आग को बुझाया गया। इसके साथ ही साथ हवाई हमले में गंभीर जख्मी हुए लोगों को फर्स्ट एड देने और इलाज के लिए 108 एंबुलेंस में डालकर अस्पताल में पहुंचाया गया, ताकि आपातकालीन स्थिति में जख्मी हुए लोगों की जान को बचाया जा सके।
इसके बाद में बहुमंजिला इमारत में फंसे हुए लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकालते हुए नीचे उतारकर उनकी जान सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। जिले के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित वाल्ड सिटी और गांवों को छोड़कर बाकी स्थानों पर रात आठ से साढ़े आठ बजे तक ब्लैकआउट किया गया। इसमें अधिकतर फीडरों को केंद्रीय स्तर पर बंद किया गया।
शहर के अंदरूनी हिस्सों के साथ ही उन क्षेत्रों को जिन्हें ब्लैकआउट से छूट दी गई थी, वहां लोगों को स्वेच्छा के साथ बिजली बंद रखकर ही ब्लैकआउट में शामिल होने की अपील की गई थी। डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी का कहना था कि आपरेशन शील्ड के तहत माक ड्रिल व ब्लैकआउट सिर्फ एक अभ्यास है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।