Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: अमृतसर के गांव में पेयजल में सीवरेज का पानी मिक्स हुआ, डायरिया से दो की मौत

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:29 AM (IST)

    अमृतसर के गांव खानकोट सरदारां में दूषित पानी पीने से दो लोगों की मृत्यु हो गई और 25 से अधिक लोग बीमार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार पेयजल की पाइपें लीक होने से सीवरेज का पानी मिल रहा था जिसकी शिकायत करने पर भी नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया। गांव में डायरिया फैलने से 85 वर्षीय बुजुर्ग और 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

    Hero Image
    अमृतसर के गांव में पेयजल में सीवरेज का पानी मिक्स हुआ (File Photo)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। जिले के गांव खानकोट सरदारां में दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से अधिक लोग उल्टी-दस्त का शिकार हुए। मरीजों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई दिन से पेयजल की पाइपें लीक होने से इसमें सीवरेज का जल मिश्रित होकर आ रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार नगर निगम को इस संबंध में शिकायत की गई पर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इसका दुष्परिणाम यह निकला कि गांव में डायरिया फैल गया और 85 वर्षीय बुजुर्ग सहित 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। गांववासी सुखचैन सिंह ने बताया कि तीसरी मौत भी डायरिया के कारण हुई है पर स्वास्थ्य विभाग यह कह रहा है कि यह मरीज लीवर व किडनी रोग से ग्रसित था जिस कारण उसकी मौत हुई।

    गांव के लोगों में प्रशासन के प्रति रोष है। उनका कहना है कि वर्षों से जल आपूर्ति व्यवस्था की अनदेखी की जा रही है। कई बार गांव में साफ पानी उपलब्ध कराने की मांग उठाई गई लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर बार केवल अस्थायी उपाय किए जाते हैं और घटना घट जाने के बाद ही प्रशासन सक्रिय होता है।

    वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव के गुरुद्वारे में मेडिकल कैंप लगाया है। वहीं, डाक्टरों की टीम घर-घर जाकर मरीजों का इलाज कर रही है। गांव से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं।