पटियाला में हत्या कर डंकी रूट से भाग गए थे अमेरिका, भारत डिपोर्ट होते ही पंजाब पुलिस ने धर दबोचा
अमेरिका से 116 अवैध प्रवासी भारतीयों के दूसरे समूह को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 शनिवार रात अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इन लोगों में 2 युवक पटियाला के भी थे जिन्हे एयरपोर्ट पर उतरते ही पंजाब की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इनके नाम प्रदीप और संदीप हैं। दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है। ये दोनों ही अवैध रूप से डंकी लगाकर अमेरिका फरार हो गए थे।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमेरिका से डिपोर्ट होकर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे संदीप और प्रदीप नाम के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों जिला पटियाला के रहने वाले हैं और दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है। संबंधित थाने की पुलिस ने दोनों के खिलाफ एलओसी (लुकआउट सर्कुलर) जारी करवा रखी थी और दोनों ही अवैध रूप से डंकी लगाकर अमेरिका फरार हो गए थे।
दोनों के सैन्य विमान से नीचे उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया
रविवार की देर रात जैसे ही दोनों के सैन्य विमान से नीचे उतारा गया तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने संदीप और प्रदीप को हिरासत में ले लिया। इस बारे में एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पटियाला पुलिस के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें- 'बेटे के आने की खुशी या कर्ज में डूबने का शोक', दर्द बयां कर रो पड़ी महिला; बोली- डिपोर्ट ने दिया गहरा जख्म
फिलहाल पुलिस ने आरोपितों की पहचान पटियाला के राजपुरा टाउन स्थित विकास नगर के मकान नंबर 469 निवासी सतनाम सिंह के बेटे प्रदीप सिंह और पटियाला के ही राजपुरा टाउन स्थित ब्लाक बी-10, प्लाट नंबर छह निवासी गुरनाम सिंह के बेटे संदीप सिंह के रूप में बताई है।
आप के समर्थक की हत्या का था मामला
अमेरिका से वापस डिपोर्ट किए गए प्रदीप और संदीप नाम के चचेरे भाइयों के खिलाफ साल 2023 में आम आदमी पार्टी के समर्थक के कत्ल केस में मामला दर्ज हुआ था। फल की दुकान पर कीमत को लेकर दो पक्षों के बीच बहस के बाद एक पक्ष ने अपने समर्थकों को बुलाया था जिन में यह दोनों भाई भी शामिल थे।
दोनों भाइयों ने की थी मारपीट
गाड़ी में सवार होकर आए इन दोनों चचेरे भाइयों के अलावा अन्य लोगों ने मारपीट की थी जिसमें स्वर्ण सिंह और सचइंदर सिंह नाम के दो लोग जख्मी हुए थे। ज़ख्मियों में शामिल स्वर्ण सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था जिसमें संदीप सिंह का नाम शामिल था जबकि अज्ञात लोगों में प्रदीप शामिल था।
कोर्ट ने दिए तीन दिन की रिमांड के आदेश
अमेरिका से डिपोर्ट होकर हत्या के केस में अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए दोनों चचेरे भाई संदीप व प्रदीप को राजपुरा अदालत में सिटी पुलिस द्वारा पेश किया गया। मानयोग अदालत ने दोनों को 3 दिन की रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार रात को अमेरिका से एक और विमान आया है जिसमें भारतीय डिपोर्ट हुए हैं। इनमें पंजाब के 65, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, यूपी, महाराष्ट्र व राजस्थान के दो-दो, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर व गोवा का एक-एक व्यक्ति है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।