Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु नगरी अमृतसर की रेणु चौहान बनी करोड़पति, पंजाब स्टेट लाटरी में जीता एक करोड़ का इनाम

    By Vinay kumarEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 08:46 PM (IST)

    गुरु नगरी अमृतसर की गृहिणी रेणु चौहान ने पंजाब स्टेट डियर 100 प्लस लाटरी का एक करोड़ रुपये का इनाम जीता है। रेणु चौहान लारेंस रोड की रहने वाली हैं। परिवार मध्यवर्गीय है। उनके अनुसार अमृतसर में उनके पति की कपड़े की दुकान है।

    Hero Image
    एक करोड़ रुपये की लाटरी जीतने वाली अमृतसर की महिला रेनू चौहान।

    अमृतसर, जेएनएन। गुरु नगरी अमृतसर की एक गृहिणी रेणु चौहान करोड़पति बन गई हैं। उन्होंने पंजाब स्टेट डियर 100 प्लस लाटरी का एक करोड़ रुपये का इनाम जीता है। इस लाटरी ने उनकी जिंदगी बदल दी। हर माह निकलने वाली इस लाटरी से करोड़पति बनी रेणु ने वीरवार को पंजाब राज्य लाटरी विभाग के अधिकारियों के पास टिकट व अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेणु चौहान लारेंस रोड की रहने वाली हैं। परिवार मध्यवर्गीय है। उनके अनुसार अमृतसर में उनके पति की कपड़े की दुकान है। यह राशि उनकी जिंदगी को आर्थिक दृष्टि से अधिक सुविधाजनक बनाएगी। पंजाब राज्य लाटरी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब स्टेट डियर 100 लॉटरी का ड्रा 11 फरवरी 2021 को निकाला गया था। पहला इनाम टिकट नंबर डी-12228 पर निकला था। उन्होंने बताया कि रेणु ने इनामी राशि प्राप्त करने के लिए दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। जल्द ही यह राशि उनके खाते में भेज दी जाएगी।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें