अमृतसर में बाढ़ के कहर के बीच आंगनवाड़ी बंद, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए घर-घर पौष्टिक खाना पहुंचा रहा प्रशासन
अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित गांवों में आंगनवाड़ी केंद्र बंद होने के बाद जिला प्रशासन गर्भवती महिलाओं और बच्चों को घर-घर जाकर पौष्टिक भोजन पहुंचा रहा है। मीठा दलिया नमकीन दलिया खिचड़ी और मुरमुरा जैसे खाद्य पदार्थ वितरित किए जा रहे हैं। 9546 परिवारों तक पोषण सामग्री पहुंचाई जा चुकी है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। रावी दरिया के किनारे स्थित अजनाला क्षेत्र के 195 गांव हाल ही में आई बाढ़ की चपेट में आने से प्रभावित हुए, जिससे इन इलाकों में आंगनबाड़ी केंद्र बंद हो गए।
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों को सप्लीमेंटरी न्यूट्रीशन के तहत पौष्टिक भोजन जैसे मीठा दलिया, नमकीन दलिया, खिचड़ी और मुरमुरा घर-घर जाकर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
ब्लाक अजनाला, चोगावां और बाबा बकाला के 78 गांवों में यह पोषण सामग्री वितरित की जा चुकी है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।