Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: पिस्तौल बरामदगी के दौरान आतंकी पन्नू के गुर्गे ने चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में घायल

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 10:17 PM (IST)

    अमृतसर में विदेश में बैठे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने पर देश विरोधी नारे लिखने वाले जशनप्रीत सिंह ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसकी टांग पर गोली मारी और उसे जख्मी कर दिया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जशनप्रीत ने एयरपोर्ट रोड पर पिस्तौल छुपाई थी जिसे बरामद करने गई पुलिस पार्टी पर उसने हमला किया।

    Hero Image
    पिस्तौल बरामदगी के दौरान आतंकी पन्नू के गुर्गे ने चलाई गोली। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। विदेश बैठे कुख्यात आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने पर अमृतसर में तीन जगह दीवारों पर देश विरोधी नारे लिखने वाले जशनप्रीत सिंह ने पिस्तौल बरामदगी के समय पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित की टांग पर गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया। आरोपित को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए गुरदासपुर जिले के गांव दरगाबाद निवासी जशनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया था कि उसने एक विदेशी पिस्तौल एयरपोर्ट रोड पर स्थित होटल रेडिसन ब्लू के पीछे सुनसान जगह पर छिपा कर रखी है। इस पर थाना कैंटोनमेंट के इंस्पेक्टर मनोज कुमार की अगुआई में पुलिस पार्टी आरोपित को साथ लेकर पिस्तौल बरामद करने के लिए उक्त जगह पर पहुंची।

    इसी दौरान पिस्तौल की तलाश करते हुए आरोपित ने पिस्तौल निकाली और सीधे पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस पार्टी ने किसी तरह अपना बचाव किया और इंस्पेक्टर मनोज ने अपनी सर्विस पिस्तौल से उसकी टांग पर गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया। उसके कब्जे से पिस्तौल बरामद कर ली गई है। आरोपित को अस्पताल दाखिल करवाया गया है।

    बता दें जशनप्रीत सिंह ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर बटाला से स्प्रे पेंट खरीदा था। उसके बाद दोनों ने वीरवार की रात खालसा कालेज, शिवाला बाग भाइयां सहित कुछ अन्य जगहों पर देश विरोधी नारे लिखे थे। दोनों ने बताया था कि आतंकी संगठन सिख्स फार जस्टिस (एसएफजे) के मुखिया व आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के लिए काम कर रहे थे। दोनों आतंकी शमशेर सिंह शेरा के संपर्क में थे।