Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में एक नहीं दो ग्रेनेड फटने के मिले सबूत, BKI और KLF के आतंकियों का खाका खंगालने में जुटी पुलिस

    Updated: Wed, 28 May 2025 07:55 PM (IST)

    अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास पर दो ग्रेनेड विस्फोट हुए जिसमें नितिन नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से कुछ सबूत मिले हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांच में पता चला है कि नितिन को किसी व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था और वह आतंकियों के संपर्क में था।

    Hero Image
    अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास के पास हुआ था धमाका (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। मजीठा रोड बाईपास के पास एक नहीं बल्कि दो ग्रेनेड फटने से धमाका हुआ था। एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री) टीम को वहां से कुछ साक्ष्य मिले हैं। हालांकि धमाके के बाद वहां लगी आग से ग्रेनेड के बाहरी प्लास्टिक का हिस्सा जल कर राख हो गया। कुछ अवशेष दो मिले उनकी जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की अन्य टीम ने जब मजीठा रोड से लेकर बाईपास तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि नितिन एक एक्टिवा सवार युवक के साथ जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध एक्टिवा सवार को भी हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ के बाद पता चला कि नितिन कुमार ने एक्टिवा वाले युवक से केवल लिफ्ट ही ली थी। बावजूद पुलिस एक्टिवा सवार पर भी नजर रखे हुए है। लगभग दो दिन की जांच के बाद पुलिस के हाथ खाली हैं।

    अब पुलिस आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स (केएलएफ) के आतंकियों का खाका खंगालने में जुटी है। पुलिस जांच में एक बात स्पष्ट हो रही है कि स्वभाव से सरल और मोबाइल फ्रेंडली नहीं होने वाले नितिन कुमार को कोई मेनुअली इस्तेमाल कर रहा था। अब सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस पता लगाने में जुटी है कि धमाके में मारा गया नितिन दिन में किन किन लोगों से मिला करता था।

    उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे कंबो थाने के अधीन पड़ते मजीठा रोड बाईपास के पास ग्रेनेड धमाके से छेहरटा के विकास नगर निवासी नितिन की मौत हो गई थी। आतंकियों के इशारे पर नितिन उक्त इलाके में ग्रेनेड उठाने पहुंचा था। लेकिन उसने ग्रेनेड की पिन निकाल दी और वहीं धमाका हो गया।