बठिंडा में पिटाई के बाद इलाज के दौरान शख्स की मौत, आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज
बठिंडा में मारपीट के एक मामले में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी अजैब सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित जरनैल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अजैब सिंह ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। मारपीट में घायल व्यक्ति की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
रामपुरा निवासी जरनैल सिंह ने बीती तीन सितंबर को बताया था कि रामपुरा निवासी व आरोपित अजैब सिंह ने उसके साथ मारपीट की है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन बीती 5 सितंबर को इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई।
जिसके बाद आरोपित अजैब सिंह के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पीड़ित ने पुलिस को दिए बयानों में बताया था कि उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके चलते उसकी पिटाई की गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।