राजस्थान से बठिंडा आकर युवक ने की नाबालिग लड़की की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली; जानें क्या है मामला?
Bathinda Crime News बठिंडा के परसराम नगर में श्रीगंगानगर के एक युवक ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी फिर खुद को भी गोली मार ली। पुलिस के अनुसार युवक और युवती के बीच दोस्ती थी। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में विवाद के चलते हत्या और आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता,बठिंडा। शनिवार शाम करीब छह बजे शहर के परसराम नगर की गली नंबर 29 में उस समय सनसनी फैल गई, जब श्रीगंगानगर से आए 22 वर्षीय एक युवक ने एक नाबालिग युवती के सिर में गोली मारकर पहले उसकी हत्या कर दी और उसके तुरंत बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
घटना के समय दोनों के अलावा घर पर कोई मौजूद नहीं था। गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए और खून से लथपथ दोनों के शवों को देखकर मामले की जानकारी पुलिस और सहारा जनसेवा को दी गई।
युवक-युवती के बीच थी दोस्ती
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद एसपी सिटी नरिंदर सिंह व थाना कैनाल कालोनी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना के सही कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक व युवती के बीच दोस्ती थी और युवक शनिवार को युवती से मिलने के लिए उसके घर पर आया था। जहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और तैश में आकर युवक ने पहले नाबालिग युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।
पुलिस ने पिस्टल और फोन किया बरामद
मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय हितेश अरोड़ा निवासी श्री गंगानगर शहर राजस्थान के तौर पर हुई , जबकि मृतक युवती की पहचान 17 वर्षीय कशिश निवासी गली नंबर 29 परसराम नगर बठिंडा के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि युवक पिस्टल अपने साथ ही लेकर आया था।
पुलिस ने घटनास्थल से बरामद पिस्टल और युवक व युवती के मोबाइल फोन अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, ताकि हत्या के सही कारणों का खुलासा हो सके। वहीं पुलिस ने सहारा जनसेवा की टीम की मदद से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाई है।
घर में अकेली थी युवती
मिली जानकारी अनुसार थाना कैनाल कालोनी के अधीन आते परसराम नगर के गली नंबर 29 में की रहने वाली एक नाबालिग लड़की शनिवार शाम को अपने घर पर अकेली मौजूद थी, जबकि इस दौरान उसकी मां किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी।
इस दौरान राजस्थान का रहने वाला 22 वर्षीय हितेश अरोड़ा उसके घर दाखिल हुआ और नाबालिगा को उसके माथे पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। और उसके बाद खुद को सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि युवक अपने साथ एक पिस्टल लेकर आया था। जोकि पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
पहले युवती की हत्या की फिर खुद को मारी गोली
एसपी ने बताया कि युवती अपनी मां के साथ बठिंडा में रह रही है, जबकि उसने प्लस टू की पढ़ाई की हुई है। बताया जा रहा है कि युवती पहले श्रीगंगानगर में पढ़ाई करती थी, जहां पर उसकी मृतक युवक हितेश के साथ जान-पहचान हुई थी।
शनिवार को जब हितेश उक्त नाबालिग युवती के घर पहुंचा ,तो वहां पर कोई ऐसी बात हुई कि हितेश ने अपने पिस्टल से पहले नाबालिगा को उसके माथे पर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद खुद अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। हितेश जो अपने साथ पिस्टल लेकर आया था, उसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि वो लाइसेंसी था या फिर अवैध तौर पर लेकर आया था।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जबकि दोनों बच्चों के परिजनों को भी बुलाया गया है, ताकि पूछताछ कर पता चल सके कि उनके बीच क्या चल रहा था और किस वजह उनके बीच झगड़ा हुआ और इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन की जांच करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।