Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अकाली-भाजपा गठबंधन संभव, दोनों दल चाहते हैं'; लैंड पूलिंग पर भी बोले शिअद उपाध्यक्ष सिकंदर मलूका

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 05:32 PM (IST)

    शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष सिकंदर सिंह मलूका ने बठिंडा में कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन संभव है क्योंकि दोनों दलों के नेता ऐसा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र में एक ही गठबंधन सरकार होने से विकास अधिक होता है। मलूका ने गठबंधन की चाबी मोदी अमित शाह और सुखबीर बादल के हाथों में बताई।

    Hero Image
    प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सिकंदर मलूका। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कहा है कि पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन संभव है और दोनों दलों के नेता गठबंधन चाहते हैं। उन्होंने ये विचार शनिवार को बठिंडा में लैंड पूलिंग मुद्दे पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्यक्त किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि वास्तव में, अगर राज्य और केंद्र में एक ही पार्टी या गठबंधन दल की सरकार होती है, तो प्रगति ज़्यादा होती है, क्योंकि केंद्र सरकार को ज़्यादातर योजनाओं और परियोजनाओं के लिए धन मुहैया कराना होता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अकाली दल लंबे समय तक भाजपा के साथ गठबंधन में रहा है और अकाली दल और भाजपा के बीच ज्यादा मतभेद नहीं हैं।

    उन्होंने दोनों दलों के बीच गठबंधन की चाबी केवल तीन लोगों के हाथ में बताते हुए कहा, जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल के बीच सहमति बन जाएगी, गठबंधन बन जाएगा। मलूका ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पंजाब में अकाली दल हमेशा एक रहा है, लेकिन छोटे-छोटे अकाली दल बन गए हैं।

    विपक्षी अकाली नेताओं की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा “कोई भी हमसे अकाली दल का पद और चुनाव चिन्ह नहीं छीन सकता। लैंड पूलिंग नीति के मुद्दे पर बात करते हुए पूर्व मंत्री ने दावा किया कि यह पंजाबियों की एक बड़ी लूट थी, जिसका असर राज्य के हर वर्ग पर पड़ना था। उन्होंने कहा कि अकाली दल ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने सभी पंजाबियों के हितों की रक्षा की है।

    शिरोमणि अकाली दल के जिला अध्यक्ष जगसीर सिंह जग्गा कल्याण ने कहा कि केवल शिरोमणि अकाली दल ने ही लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी, जबकि अन्य राजनीतिक दल चुप रहे। अकाली दल के विरोध के कारण ही सरकार को यह नीति वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

    शिरोमणि अकाली दल के उप प्रधान मोहित गुप्ता ने कहा कि लैंड पूलिंग नीति का न केवल किसानों पर बल्कि हर वर्ग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसलिए लैंड पूलिंग का वापस लिया जाना अकाली दल के साथ-साथ सभी पंजाबियों की जीत है।

    इस अवसर पर हलका इंचार्ज बठिंडा शहरी इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, हलका इंचार्ज इस मौके पर प्रभारी हरिंदर सिंह हिंदा, हलका प्रभारी तलवंडी साबो रविप्रीत सिंह सिद्धू, हलका प्रभारी मान सिंह गुरु, उपाध्यक्ष बलकार सिंह बराड़, मंडल अध्यक्ष गुरभेज सिंह नथाना, मंडल अध्यक्ष गुरलाभ सिंह ढेलवां, पूर्व चेयरमैन हरगोबिंद सिंह लहरा खाना, राजविंदर सिंह बठिंडा, दीपा राय नथाना, इकबालजीत सिंह पूहली मौजूद रहे।