बठिंडा में झगड़े के बाद पति ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पत्नी पर दागी गोलियां, आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार
बठिंडा के गांव पक्का कलां में घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी जसप्रीत कौर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति जगसीर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आपसी विवाद के बाद जगसीर ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से जसप्रीत पर तीन गोलियां चलाईं।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव पक्का कलां में एक व्यक्ति ने घरेलू कलह के चलते पत्नी की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान जसप्रीत कौर (43) पत्नी जगसीर सिंह उर्फ सीरा निवासी गांव पक्का कलां के तौर पर हुई।
मामले में थाना संगत पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
डीएसपी देहाती हरजीत सिंह ने बताया कि थाना संगत पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित जगसीर सिंह सीरा निवासी गांव पक्का कलां का अपनी पत्नी जसप्रीत कौर (43) के साथ काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था, जिसे लेकर कई बार पंचायतें भी हो चुकी हैं।
उसकी पत्नी कई बार मायके रहने भी जा चुकी थी व फिर वापिस आ जाती थी। दोनों में आए दिन तकरार होती रहती थी। मंगलवार को दोनों में फिर से हुई तकरार के बाद आरोपित जगसीर सिंह सीरा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी पत्नी पर तीन गोलियां चला दी।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। अन्य स्वजनों व गांव के लोगों ने लहूलुहान की हालत में जसप्रीत कौर को उपचार के लिए एम्स बठिंडा पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही थाना संगत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतका के भाई के बयानों के आधार पर आरोपित जगसीर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है व उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।