Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा: प्रेम विवाह से गुस्साए पिता ने बेटी-नाती को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 12 घंटे में दबोचा

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:42 PM (IST)

    बठिंडा पुलिस ने विर्क कलां गांव में बेटी और नाती की हत्या करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की बेटी ने एक पंडित के लड़के से प्रेम विवाह किया था जिसके कारण उसे ताने सुनने पड़ रहे थे। पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर मामला सुलझा लिया है जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है।

    Hero Image
    बठिंडा पुलिस ने बेटी व नाती का मर्डर करने वाले पिता को किया गिरफ्तार (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। गत सोमवार की सुबह बठिंडा के गांव विर्क कला में एक पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर बेटी व उसकी डेढ़ साल की नाती की सिर में पत्थर व तेजधार हथियार मारकर हत्या कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी का बेटा अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है। डीएसपी हरजीत सिंह ने मामले की जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि गत 08 सितंबर की सुबह करीब 8 बजे थाना सदर बठिंडा को सूचना मिली कि राजवीर सिंह उर्फ राजा नंबरदार निवासी गांव विर्क कलां ने अपनी बेटी जशमनदीप कौर और उसकी डेढ़ साल की बेटी एकनूर शर्मा पर पत्थर से वार कर जशमनदीप कौर की हत्या कर दी और एकमनूर शर्मा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान आरोपी पिता के साथ उसका बेटा भी हाजिर था।

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल डेढ़ साल की लड़की को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया और जशमनदीप कौर के शव को सिविल अस्पताल बठिंडा के शवगृह में भेज दिया। मृतक लड़की के ससुर उदयभान शर्मा निवासी गांव विर्क कलां के बयान के आधार पर राजवीर सिंह उर्फ राजा और उसके बेटे परमपाल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

    एसएसपी अमनीत कौडल के दिशा-निर्देशानुसार जगदीस कुमार एसपी(एच), गुरप्रीत सिंह डीएसपी स्पेशल बठिंडा, हरजीत सिंह मान डीएसपी (ग्रामीण) बठिंडा के मार्गदर्शन में टीम का गठन कर थाना सदर बठिंडा की टीम ने हत्या के आरोपी राजवीर सिंह उर्फ राजा को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।

    जिसके पास से वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और चाकू भी बरामद कर लिया गया है। दूसरे आरोपी परमपाल सिंह की तलाश जारी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

    पुलिस की पूछताछ व जांच से पता चला है कि मृतका जश्मनदीप कौर ने करीब 05 साल पहले अपने घर के नजदीक रहने वाले रामनंदन शर्मा नाम के लड़के से अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। रामनंदन शर्मा ब्राहमण जाति से संबंध रखते थे, जिसका मृतक लड़की के परिवार वालों ने कड़ा विरोध किया था।

    कल घटना वाले दिन मृतका लड़की जश्मनदीप कौर अपनी बेटी एकम नूर शर्मा के साथ गांव विर्क कलां में बस स्टॉप पर खड़ी थी, तभी स्थानीय राजवीर सिंह उर्फ राजा व परमपाल सिंह ने उनकी बेटी जश्मनदीप कौर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे जश्मनदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी बेटी एकम नूर शर्मा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिस दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    उपरोक्त आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया, जिससे मामले में अहम खुलासे होने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि लड़की ने गांव में ही रहने वाले लड़के के साथ शादी की थी जिससे गांव में राजा नंबरदार को लोग ताने देते थे।

    वही लड़की के पिता जाट परिवार व लड़का पंडित बिरादरी से संबंध रखता था। इन तानों के चलते वह अंदर खाते लड़की व उनके परिजनों से रंजिश रखता था। इसी रंजिश के चलते दोनों परिवार आमने सामने नहीं आते थे लेकिन गत सोमवार को एकाएक पिता-बेटा व बेटी-नाती आमने सामने आ गए व गुस्साए पिता ने मौके पर ही हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।