Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आधा किलो हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:32 PM (IST)

    बठिंडा पुलिस ने एक स्कूटर सवार युवक को आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल परसराम नगर का रहने वाला है और बेरोजगार है। पुलिस ने उसके एक साथी ईशांत को भी नामजद किया है जो कपूरथला जेल में बंद है और नशा तस्करी के पांच मामलों में शामिल है।

    Hero Image
    आधा किलो हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा पुलिस ने एक स्कूटर सवार युवक को आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना कैनाल कॉलोनी की पुलिस द्वारा की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी की पहचान परसराम नगर के रहने वाले 34 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, राहुल एक बेरोजगार युवक है और उसका पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

    इस मामले में पुलिस ने आरोपी के एक साथी को भी नामजद किया है। यह युवक इस समय कपूरथला जेल में बंद है और उसके खिलाफ नशा तस्करी के पांच अलग-अलग मामले दर्ज हैं।

    बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया युवक अपने जेल में बंद दोस्त के कहने पर ही यह धंधा कर रहा था। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही इस बात की पुष्टि होगी कि नशे का यह कारोबार जेल से चल रहा था।

    स्थानीय सचिवालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी सिटी वन संदीप भाटी और थाना कैनाल कॉलोनी के मुख्य अधिकारी हरजीवन सिंह भी मौजूद थे।

    एसपी के अनुसार, नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत एसएसपी अमनीत कोंडल के दिशानिर्देशों पर बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। ताज़ा मामले के संबंध में एसपी ने बताया कि 27 अगस्त को एसएचओ हरजीवन सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी द्वारा स्थानीय सरहिंद नहर पर गांव बहमन पुल के पास नाकाबंदी करके संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की जा रही थी।

    इसी दौरान शक के आधार पर एक एक्टिव सवार युवक को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 505 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान परसराम नगर के रहने वाले 34 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है।

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ के दौरान पता चला है कि राहुल के खिलाफ पहले कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और वह एक बेरोजगार युवक है। आरोपी अपने दोस्त ईशांत के साथ मिलकर नशा तस्करी का धंधा कर रहा था, जिसके चलते ईशांत को भी इस मामले में नामजद किया गया है।

    एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह हेरोइन की यह खेप कहां से लाया था और आगे किसे सप्लाई करनी थी।

    इस दौरान एसपी ने एक अहम खुलासा करते हुए बताया कि राहुल का दोस्त ईशांत, जो जनता नगर का निवासी है, एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के पांच अलग-अलग मामले दर्ज हैं और वह इस समय कपूरथला जेल में बंद है। राहुल के कहने पर ईशांत को इस मामले में नामजद किया गया है।

    आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए बठिंडा लाया जाएगा ताकि यह खुलासा हो सके कि वह जेल से ही नशा तस्करी के इस धंधे को अंजाम तो नहीं दे रहा था और इस काम के लिए अपने बेरोजगार दोस्तों को कूरियर के तौर पर इस्तेमाल करता था।