कमल कौर भाभी हत्याकांड: आरोपियों के खिलाफ चालान पेश, पार्किंग में खड़ी कार में मिला था शव
बठिंडा में लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी हत्याकांड में पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। जसप्रीत सिंह और निमरतजीत गिरफ्तार किए गए हैं जबकि मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों जो दुबई भाग गया है और रंजीत सिंह की तलाश जारी है। कंचन कुमारी का शव 10 जून को एक कार में मिला था।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। लुधियाना की रहने वाली बहुचर्चित इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ 'कमल कौर भाभी' हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ चालान पेश कर दिया। मामले में पुलिस ने जसप्रीत सिंह व निमरतजीत को काबू किया था।
अमृतपाल सिंह मेहरों व रंजीत सिंह के अलावा एक अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया था। हत्या का मुख्य आरोपित अमृतपाल सिंह मेहरों था, जो अमृतसर से दुबई भाग गया था।
अमृतपाल सिंह मेहरों व उसको भगाने में मदद करने वाले रंजीत सिंह की गिरफ्तारी बाकी है। बता दें कि 10 जून को कंचन कुमारी की लाश आदेश अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कार में मिली थी। आरोपित लाश को कार में डालकर अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर फरार हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।