Punjab News: बठिंडा जेल में तलाशी के दौरान कैदी से मिला नशीला पदार्थ, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Punjab News पंजाब की बठिंडा सेंट्रल जेल में एक कैदी से पुलिस ने तलाशी के दौरान नशीला पदार्थ बरामद किया। सहायक थानेदार बाबूलाल के अनुसार कैदी अमनदीप सिंह के पास से 17 ग्राम नशीला पदार्थ और चूने की डिब्बियां मिलीं। कैदी के खिलाफ कैंट थाने में मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली सेंट्रल जेल बठिंडा में बंद एक कैदी से पुलिस ने जर्दा व एक छोटी डिब्बी से नशीला पदार्थ बरामद किया है।
पुलिस ने उक्त कैदी के खिलाफ कैंट थाने में मामला दर्ज कर लिया है। सहायक थानेदार बाबूलाल ने बताया कि लाल सिंह बस्ती वासी कैदी अमनदीप सिंह की तलाशी के दौरान उसके पास से 17 ग्राम नशीला पदार्थ, 2 चून्ने की छोटी डिब्बियां व 85 मिलीग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त कैदी के खिलाफ अलग से मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।