Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में बंद घर में घुसकर लाखों की चोरी, 11 आरोपियों पर केस दर्ज

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:14 PM (IST)

    बठिंडा के गांव पथराला में एक बंद घर में घुसकर गहने और नकदी चोरी करने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता सोहन लाल के अनुसार आरोपियों ने घर में लगे कैमरे तोड़ दिए और उनकी बहू के गहने नकदी मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    Hero Image
    गहने और कपड़े चोरी के आरोप में 11 के खिलाफ मामला दर्ज। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव पथराला में एक बंद घर में घुसकर हजारों रुपये के गहने और नकदी चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    संगत पुलिस को दर्ज करवाएं बयानों में गांव पथराला निवासी सोहन लाल ने बताया कि आरोपित सुमनदीप, बाबू राम, सुखदीप, जगजीत, निवासी गांव शाहना खेड़ा, जिला सिरसा, सुनीता, निवासी फतेहाबाद, राजविंदर कौर, निवासी कोटफत्ता, रजनी, पंकज, अमरजीत शर्मा, सोनू, दीपू, निवासी गांव कोटफत्ता अपने अज्ञात साथियों के साथ गांव पथराला स्थित उसके बंद घर में घुस आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने उसके घर में लगे कैमरे तोड़ दिए और उसकी बहू सुमनदीप कौर के गहने, नकदी, मोबाइल फोन, कपड़े और कंबल चोरी कर फरार हो गए। थाना संगत पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।