Punjab Crime: बठिंडा में चोरों को आतंक, बाइकों को करते थे टारगेट, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
Punjab News पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने हुसनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं जबकि रामपुरा पुलिस ने चरणप्रीत सिंह को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिला पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।
कोतवाली थाने में दर्ज बयानों में परसराम नगर बठिंडा वासी कुश ने बताया कि 9 सितंबर को वह मोटरसाइकिल पर अमरीक सिंह रोड स्थित एसबीआई बैंक में काम गया था। जब वह अपना काम निपटाकर लौटा, तो गहरी बुट्टर वासी हुसनप्रीत सिंह ने वहां से उसका मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
उससे गहन पूछताछ की गई तो उसके पास से अलग-अलग जगहों से चुराए गए 5 और मोटरसाइकिल बरामद हुए। इसी तरह, सिटी रामपुरा थाने की पुलिस पार्टी को गोपनीय सूचना मिली कि भूंदड़ वासी चरणप्रीत सिंह चोरी के मोटरसाइकिल पर घूम रहा है।
अगर किसी उपयुक्त जगह पर नाकाबंदी की जाए, तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर उक्त आरोपित को चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।