Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: बठिंडा में चोरों को आतंक, बाइकों को करते थे टारगेट, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:12 PM (IST)

    Punjab News पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने हुसनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं जबकि रामपुरा पुलिस ने चरणप्रीत सिंह को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा।

    Hero Image
    चोरी के मोटरसाइकिलों के साथ 2 गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिला पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।

    कोतवाली थाने में दर्ज बयानों में परसराम नगर बठिंडा वासी कुश ने बताया कि 9 सितंबर को वह मोटरसाइकिल पर अमरीक सिंह रोड स्थित एसबीआई बैंक में काम गया था। जब वह अपना काम निपटाकर लौटा, तो गहरी बुट्टर वासी हुसनप्रीत सिंह ने वहां से उसका मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उससे गहन पूछताछ की गई तो उसके पास से अलग-अलग जगहों से चुराए गए 5 और मोटरसाइकिल बरामद हुए। इसी तरह, सिटी रामपुरा थाने की पुलिस पार्टी को गोपनीय सूचना मिली कि भूंदड़ वासी चरणप्रीत सिंह चोरी के मोटरसाइकिल पर घूम रहा है।

    अगर किसी उपयुक्त जगह पर नाकाबंदी की जाए, तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर उक्त आरोपित को चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।