Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: बठिंडा के हेल्थ सेंटर में गर्मी में बेहाल मरीज, दो महीनों से बत्ती गुल; पेशेंट और डॉक्टरों की हालत खस्ता

    Updated: Thu, 29 May 2025 04:02 PM (IST)

    बठिंडा के अर्बन हेल्थ सेंटर में दो महीने से बिजली नहीं है जिससे डॉक्टर और मरीज गर्मी में परेशान हैं। बार-बार चोरी होने के कारण तारें और अन्य उपकरण गायब हो गए हैं। रोजाना 100 मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है और टीकाकरण के लिए वैक्सीन को सिविल अस्पताल से लाना पड़ता है। अधिकारियों को शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

    Hero Image
    45 डिग्री तापमान में दो महीनों से बिना बिजली के मरीजों का चेकअप कर रहे डॉक्टर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। आग उगलता सूरज और ऊपर से 45 डिग्री तापमान। दिन भर चलती गर्म लू से जहां लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल है। वहीं बठिंडा के बेअंत नगर स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर में डाक्टर व स्टाफ दो महीनों से बिना बिजली के मरीजों का चेकअप कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालात तो यह हैं कि यहां पर डॉक्टरों व स्टाफ के लिए पानी का प्रबंध भी नहीं है। ऐसा नहीं कि यहां पर बिजली का प्रबंध नहीं है। मगर इस अर्बन हेल्थ सेंटर में इतनी बार चोरी हो गई कि चोर बिजली की तारें, बटन, टूटियां सब कुछ ले गए।

    अर्बन हेल्थ सेंटर में चोरियों का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। यहां पर कई बार चोरी हो चुकी है, जिस संबंध में पुलिस को शिकायत भी दर्ज करवाई गई। लेकिन आज तक चोरों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। अर्बन हेल्थ सेंटर में चोरों ने मेन सप्लाई से तारों को काटकर बक्सों के बटन निकालकर तारों को चोरी कर लिया।

    एक अप्रैल से नहीं है कोई व्यवस्था

    यहां तक कि एसी के आउटडोर, बाथरूम की टूटूियां, पंखे, लाइटें आदि कुछ भी नहीं छोड़ा। इस कारण बीती 1 अप्रैल से यहां पर लाइट का कोई प्रबंध नहीं है और स्टाफ गर्मी में मरीजों का चेकअप कर रहा है।

    जबकि यहां पर हर रोज 100 के करीब मरीजों का आना जाना है, क्योंकि अर्बन हेल्थ सेंटर होने के साथ साथ यहां पर आम आदमी क्लीनिक भी बना है। इस संबंध में हेल्थ सेंटर का स्टाफ कई बार उच्च अधिकारियों के ध्यान में यह मामला ला चुका है। लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं।

    गर्मी में बैठने को मजबूर हुए मरीज

    यहां पर लाइट न होने की एक बड़ी त्रासदी यह भी है कि हर सेहत केंद्र में बुधवार को बच्चों की वैक्सीनेशन होती है। यहां पर भी बुधवार को जब वैक्सीनेशन होती है तो लोगों की भीड़ होती है और उनको गर्मी में बैठना पड़ता है।

    इसमें एक बड़ी लापरवाही यह भी है कि लाइट न होने से यहां पर फ्रिज आदि नहीं चल पाते, जिसके चलते वैक्सीनेशन को सुबह सिविल अस्पताल से लेकर आना पड़ता है, जिसके बाद बची हुई वैक्सीन को वापिस सिविल अस्पताल में रखना पड़ता है। इस हेल्थ सेंटर में हर छुट्टी वाले चोरी होना पक्का है। दूसरी तरफ अस्पताल का स्टाफ पीने का पानी भी अपने साथ घर से लेकर आता है।