बठिंडा में पत्नी को घर बेचकर भेजा कनाडा, विदेश जाने के बाद पति से तोड़े सारे नाते, पीड़ित ने की आत्महत्या
बठिंडा में 7 साल पहले शादी के बंधन में बंधे एक जोड़े में पत्नी कनाडा जाकर बदल गई। उसने न केवल अपने पति से संबंध तोड़ लिए बल्कि उससे बात करना भी बंद कर दिया। पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर पति ने आत्महत्या कर ली। मृतक के माता-पिता ने बहू और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। 'कान्ट्रैक्ट मैरिज' के आधार पर विदेश गई पत्नियों द्वारा अपने 'कागजी' पति को फिर से भूल जाने की घटनाएं आम बात हैं, लेकिन बठिंडा में ऐसी घटना सामने आई है, जहां 7 साल पहले ब्याही गई पत्नी ने कनाडा पहुंचकर अपने पति से संबंध तोड़ लिए और उससे बातचीत भी बंद कर दी।
घर और सोना बेचकर कनाडा भेजने वाली पत्नी की इस बेवफाई से तंग आकर पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बेटे के इस तरह चले जाने से दुखी माता-पिता ने कनाडा में रह रही अपनी पुत्रवधू और बठिंडा में रह रही उसकी मां के खिलाफ बीएनएस की धारा 108,3(5) के तहत मामला दर्ज करवाया है।
थाना थर्मल पुलिस को बयान देकर शक्ति विहार फेज-4 बठिंडा निवासी अमर सिंह ने बताया कि उसके बेटे बवनीत सिंह की शादी वर्ष 2018 में गिद्दड़बाहा निवासी जसविंदर सिंह की बेटी नताशा के साथ हुई थी। शादी के बाद नताशा ने विदेश जाने का फैसला किया, जिसके बाद उसके पति ने तैयारी की और उसका वीजा लगवा दिया।
माता-पिता के अनुसार 2021 में कनाडा गई नताशा ने न केवल अपने पति बवनीत सिंह को अपने पास नहीं बुलाया, बल्कि उसने उसे फोन करना भी बंद कर दिया और उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया। परिवार ने लड़की की मां को अपनी बेटी के व्यवहार के बारे में बताया, लेकिन उसने भी अपनी बेटी का पक्ष लिया।
पीड़ित अमर सिंह के अनुसार हर तरफ से निराश बवनीत ने बीती शाम अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना थर्मल के प्रमुख इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने कहा कि अमर सिंह के बयानों के आधार पर मृतक की पत्नी नताशा निवासी कनाडा और उसकी मां राजबिंदर कौर पत्नी जसविंदर सिंह निवासी आदर्श नगर बठिंडा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।