नहर में डूबते 11 लोगों की जान बचाने वाली पुलिस टीम से मिले मुख्यमंत्री भगवंत मान, बहादुरी के लिए जमकर की तारीफ
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बठिंडा पुलिस की पीसीआर टीम के उन चार सदस्यों से मुलाकात की जिन्होंने सरहिंद नहर में डूब रहे 5 बच्चों सहित 11 लोगों की जान बचाई थी। मुख्यमंत्री ने पुलिस टीम की बहादुरी की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में भी ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया।

जागरण संवाददाता,बठिंडा। नहर में डूब रहे 11 लोगों की जान बचाने वाले बठिंडा पुलिस की पीसीआर टीम में शामिल चार पुलिस कर्मियों से शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने सरकारी आवास में उक्त पुलिस टीम से मुलाकात की और उनकी इस बहादुरी के लिए उनकी प्रशंसा की।
इस दौरान बठिंडा की एसएसपी अमनीत काैंडल के अलावा पीसीआर टीम के सदस्य एएसआई राजिंदर सिंह, एएसआई नरिंदर सिंह, सीनियर सिपाही जसवंत सिंह और महिला सीनियर सिपाही हरपाल कौर थे। मुख्यमंत्री पंजाब ने उक्त पुलिस कर्मियों को ऐसे ही बहादुरी और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया।
संतुलन बिगड़ने से नहर में गिरी कार
बता दें कि बीती 23 जुलाई की सुबह सरहिंद नहर बहमण पुल के पास 5 बच्चों समेत 11 लोगों से भरी एक कार का संतुलन बिगड़ने के कारण नहर में गिर गई थी। जिसके चलते कार में सवार सभी लोग नहर में डूबने लगे थे।
बहमान पुल के पास तैनात पीसीआर टीम को जब एक राहगीर से सूचना मिली, तो टीम में शामिल एएसआई राजिंदर सिंह, एएसआई नरिंदर सिंह, सीनियर सिपाही जसवंत सिंह और महिला सीनियर सिपाही हरपाल कौर तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों और आस-पास के राहगीरों की मदद से उन्हें पानी से निकालकर उनकी जान बचाई।
जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने इन चार पुलिस कर्मचारियों की सराहना की थी और इन 4 कर्मचारियों को एसएसपी अमनीत कौंडल द्वारा डीजीपी कमेंडेशन डिस्क और प्रत्येक कर्मचारी को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।