Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानव बम बनने की तैयारी में था छात्र गुरप्रीत, पेट पर बांधने के लिए मंगवाई थी बेल्ट; सेना पर हमले की थी साजिश

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 10:52 PM (IST)

    बठिंडा के गांव जीदा में एक 19 वर्षीय युवक द्वारा बम बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी जम्मू-कश्मीर में मानव बम बनकर हमला करने की फिराक में था। उसने ऑनलाइन केमिकल व जेबों वाली बेल्ट मंगवाई थी। आरोपी आतंकी मौलाना अजहर मसूद से प्रभावित था और पहले भी पाकिस्तान जाने की कोशिश कर चुका था। पुलिस केमिकल की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जीदा बम मामला: मानव बम बनना चाहता था आरोपित गुरप्रीत। फोटो जागरण

    गुरप्रेम लहरी, बठिंडा। गांव जीदा में 19 वर्षीय आरोपित गुरप्रीत द्वारा बम तैयार करने के मामले में नई बातें निकल कर सामने आ रही हैं कि आरोपित मानव बम बन कर जम्मू- कश्मीर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में उसने यह बातें कबूल की हैं। उसने यह भी कबूल किया है कि आरोपित ने आनलाइन केमिकल मंगवाने के साथ-साथ जेबों वाली बेल्ट भी मंगवाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बात और चौकाने वाली सामने आई है कि आरोपित गुरप्रीत अभी-अभी आतंकी मौलाना अजगर मसूद से प्रभावित नहीं हुआ था बल्कि लंबे समय से उससे प्रभावित था। यही वजह थी कि करीब दो वर्ष पहले वह साइकिल उठा कर पाकिस्तान जाने लगा था तो परिवार ने उसको रोका था और उसको पढ़ने के लिए उनके नानका घर भेज दिया था।

    पुलिस के ऊंच स्तरीय सूत्रों के अनुसार आरोपित गुरप्रीत मानव बनना चाहता था और इसके लिए उसने पूरी तैयार कर रखी थी। इससे पहले कि वह वारदात को अंजाम देने के लिए घर से निकल पाता,उसके घर में ही धमाका हो गया।

    आरोपित गुरप्रीत ने आनलाइन साइट्स से पहले केमिकल मंगवाया और बाद में जेबों वाली बेल्ट मंगवाई थी जिसमें वह विस्फोटक पदार्थ भर कर लेजा सके। लेकिन वह अपने मंसूबों को अंजाम नहीं दे पाया।

    एक और जांच में सामने आई है कि कुछ वर्ष पहले आरोपित साइकिल उठा कर पाकिस्तान को चल दिया था। घर वालों ने रोका और पूछा कि ऐसी बहकी बहकी बातें क्यों कर रहा है। उस समय परिवार को इस बात का बिल्कुल भी ख्याल नहीं था कि उसके दिमाग में कुछ उलटा पनप रहा है।

    केमिकल की जांच में आ रही दिक्कत

    बठिंडा पुलिस के लिए यह मामला परेशानी वाला इस लिए भी है। क्योंकि केमिकल से बम बनाने का पहला मामला है। पुलिस केमिकल को नष्ट करने के लिए किसी सांइसदान को बुलाने के लिए विचार कर रही है। पुलिस कर्मी आरडीएक्स व अन्य विस्फोटक पदार्थों को नष्ट करने में तो सक्षम थे लेकिन केमिकलों की ज्यादा जानकारी न होने के चलते उसको नष्ट करने में देरी हो रही है।