वैक्सीनेशन अभियान पर लग रहा ब्रेक
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने की सलाह डाक्टरों की तरफ दी जा रही है

नितिन सिगला, बठिडा : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने की सलाह डाक्टरों की तरफ दी जा रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले में आ रहे वैक्सीन संकट के कारण वैक्सीनेशन अभियान पर ब्रेक लग रही है। सेहत विभाग को पूरा स्टाक नहीं मिलने के कारण सप्ताह में दो से तीन दिन वैक्सीनेशन नहीं हो रहे हैं, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वीरवार को भी जिले भर में महज 1473 लोगों का टीकाकरण हो सका है, जिसमें 1397 सरकारी और 76 प्राइवेट सेंटरों पर हुआ है। इसके बाद सेहत विभाग के पास कोविशील्ड और कोवैक्सीन का स्टाक जीरो हो गया है। जिसके कारण शुक्रवार को भी जिले में कोरोनारोधी वैक्सीन का संकट हो गया। सेहत विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी मुख्यालय से डिमांड के मुताबिक वैक्सीन का स्टाक बठिडा जिले को नहीं मिल रहा है। नतीजतन शहर और ग्रामीण एरिया में टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है। ऐसे में टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है अधिकांश लोगों को पहली डोज लग चुकी है, दूसरी डोज के लिए पिछले कई दिनों से चक्का लगा रहे, लेकिन वैक्सीन नहीं होने के कारण वह काफी परेशान हो रहे है। लोगों का कहना है कि जब भी वह टीकाकरण सेंटर पर पहुंचते है, तो हर बार उन्हें यही पता चलता है कि वैक्सीन खत्म हो गई है, जबकि पहले ऐसा था कि जिसे पहली डोज लग जाएगी। उसके लिए अगली डोज सेहत विभाग के पास स्टोर रहेगी, लेकिन विभाग की वैक्सीनेशन व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
दूसरी डोज कब लगेगी इसके बारे में कोई बताने को तैयार नहीं है। बस इतना कहा जा रहा है वैक्सीन आने पर लगेगी।वीरवार को भी सिविल अस्पताल बठिडा के जीएनएम स्कूल में बनाए गए सेंटर में कोविडशिल्ड का स्टाक नहीं था, जबकि कोवैक्सीन भी केवल दूसरी डोज वाले नाममात्र लोगों को ही लगाई जा रही थी, जोकि दोपहर 12बजे के बाद वह भी खत्म हो गई। वहीं कोविशिल्ड की पहली या दूसरी डोज के लिए आए लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। सेंटर पर मौजूद सेहत कर्मी वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोगों को यह स्पष्ट नहीं कर सके कि कल वैक्सीन आएगी या नहीं। जबकि बठिडा जिले में हजारों की तादाद में लोग कोविशिल्ड की पहली डोज लगवा चुके हैं और दूसरी डोज का इंतजार कर रहे हैं। जिला टीकाकरण आफिसर डा. मीनाक्षी सिगला का कहना है कि वैक्सीन का स्टाक खत्म है जल्द ही वैक्सीन आ जाएगी। द
अब तक 334929 लाख लोगों को लगाई वैक्सीन 18 से 44 साल 92385
45 से 59 साल 59571
60 साल से ऊपर 37041
हेल्थ केयर वर्कर 14023
फ्रंटलाइन वर्कर 59571
---
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।