Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bathinda News: मेले में युवकों ने जमकर किया हंगामा, रोकने पर पुलिस टीम पर किया हमला; कई पुलिसकर्मी घायल

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:26 PM (IST)

    बठिंडा के रायके कलां गांव में बाबा दाता हरि सिंह मेले में उपद्रवियों ने हंगामा किया और नंबरदार के घर में घुसकर मारपीट की कोशिश की। नंदगढ़ पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने हवाई फायरिंग की और 9 राउंड फायर किए।

    Hero Image
    युवकों के हमले में घायल हुआ पुलिसकर्मी

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव रायके कलां में बुधवार रात आयोजित बाबा दाता हरि सिंह की याद में लगने वाले मेले में कुछ शरारती तत्वों ने जमकर हंगामा किया व गांव के नंबरदार के घर में जबरदस्ती दाखिल होकर मारपीट व तोड़फोड़ करने की कोशिश की। इस दौरान थाना नंदगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हुडदंग करने वाले लोगों को रोकने की कोशिश की, तो नौजवानों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान थाना नंदगढ़ के प्रभारी समेत चार पुलिस मुलाजिम गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थिति कंट्रोल से बाहर होता देख पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान करीब 9 फायर राउंड कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। इसके बाद घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाकर अन्य थानों की पुलिस बुलाकर स्थिति को कंट्रोल किया गया।

    इस दौरान मेले में उपद्रव पर उतारू लोगों ने जमकर ईट व पत्थर बारसाएं, जिससे पूरे मेले में अफर-तफरी का माहौल रहा। वहीं थाना नंदगढ़ पुलिस ने घायल पुलिस कर्मियों के बयानों के आधार 50 के करीब अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 7 की पहचान की ली गई है। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

    जानकारी अनुसार गांव रायके कलां में हर साल बाबा दाता हरि सिंह जी का मेला आयोजित किया जाता है। इस मेले में बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब व आसपास के इलाकों से हजारों की तादाद में लोग पहुंचते हैं। बीती बुधवार रात्रि मेले में हजारों लोग पहुंचे थे। रात के समय करीब 11 बजे थाना पुलिस नंदगढ़ के पास सूचना मिली कि गांव में लगे मेले में कुछ युवक हुलड़बाजी कर रहे हैं।

    पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो गांव में बलकरण सिंह नंबरदार के घर के बाहर भीड़ जुटी हुई थी, जिसमें 50 के करीब नौजवान हाथों में लाठियां व तेजधार हथियार लेकर खड़े थे व शोर मचा रहे थे। इस दौरान एक युवक सोनू दीवार फांदकर अंदर दाखिल हो गया व कुछ अन्य नौजवान भी उसके घर में दाखिल होकर बाहर निकलने की धमकियां दे रहे थे। पुलिस टीम ने उक्त युवकों को रोका व उन्हें बाहर आने के लिए कहा, लेकिन तेज हथियारों से लैस युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

    इस दौरान कोटली कोठे चक फतेह सिंह व गांव रायेके कलां निवासी लवीश, राजन, चिट्टू, लाड़ी, बलविंदर सिंह, पड्डा, गग्गी के साथ करीब 80 लोगों ने पुलिस को घेरकर हमला किया। इसमें इंस्पेक्टर रविंदर सिंह, एसआई अमृतपाल सिंह, सहायक थानेदार इकबाल सिंह, व बलविंदर सिंह को घायल कर दिया। वहीं भीड़ बलकरण सिंह के घर से निकलकर मेले की तरफ भागी व वहां ईंट व पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे कई लोगों को भी चोटें लगी।

    इसके बाद पुलिस ने दूसरे थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया व सब इंस्पेक्टर इकबाल सिंह ने नौ राउड फायर कर भीड़ को हटाया। इसके बाद किसी तरह से हालात को काबू में कर पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया।

    विवाद का कारण बलकरण सिंह नंबरदार के घर के बाहर युवकों की तरफ से हुड़दंग करने व छेड़खानी करने से भड़का। जिसमें कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उक्त युवक हमलावर हो गए व तोड़फोड़ व मारपीट पर उतारू हो गए।

    एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि घायल पुलिस कर्मियों के बयानों पर पुलिस ने मामले में 7 आरोपतों को नामजद कर लिया है, जबकि 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।