Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में पूर्व चीफ आर्किटेक्ट को डिजिटली अरेस्ट कर ढाई करोड़ ठगने में शामिल थे 19 लोग, सभी पर चलेगा मुकदमा

    By Ravi Atwal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:43 PM (IST)

    चंडीगढ़ में साइबर क्राइम पुलिस ने पूर्व चीफ आर्किटेक्ट से ढाई करोड़ की ठगी के मामले में 19 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आरोपितों ने पीड़िता को ट्राई अधिकारी और पुलिस अधिकारी बनकर डराया और डिजिटली अरेस्ट कर उनसे पैसे ठगे। अदालत में 8 सितंबर से इस मामले की सुनवाई शुरू होगी।

    Hero Image
    पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ जांच पूरी कर जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

    - साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ जिला अदालत में पेश की चार्जशीट

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर की पूर्व चीफ आर्किटेक्ट 70 वर्षीय सुमित कौर को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे ढाई करोड़ रुपये ठगने के मामले में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलेगा। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ जांच पूरी कर जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इनके खिलाफ आठ सितंबर से केस की कार्रवाई शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनके खिलाफ चार्जशीट फाइल हुई है उनमें अभिजीत, अनुराग उर्फ विक्रांत, जब्बर अली, मोहम्मद अजितुल्लाह, प्रिंस सिंह उर्फ बब्बू, मनीष जैसवाल, साकिब, रामकिशन सिंह उर्फ रामू, धर्मेंद्र सिंह, चित्रांश, मंजू, मुरार यादव, दीपक यादव, विशेष यादव, रोहित यादव, सुनीता, प्रशांत यादव, श्याम यादव और तुषार यादव शामिल हैं। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308, 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 61(2), 249 के तहत केस दर्ज किया गया था।

    ऐसे रची गई थी ठगी की साजिश

    तीन मई को सेक्टर-10ए निवासी सुमित कौर को एक फाेन आया था। काल करने वाले ने खुद को टेलीकाम रेगुलेटरी अथारिटी आफ इंडिया (ट्राई) का अधिकारी बताया। उसने कहा कि आपके सिम का दुरुपयोग किया है और अब उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

    इसके तुरंत बाद उन्हें वाट्स एप पर वीडियो काल आई। काल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी विजय खन्ना बताया और कहा कि उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। उन्होंने पीड़िता पर मानसिक दबाव बनाया और उन्हें फर्जी पुलिस और न्यायिक अधिकारियों का डर दिखाकर उन्हें डिजिटली अरेस्ट कर लिया गया।

    इसके बाद आरोपितों ने उनसे रुपये ठगने शुरू कर दिए। आरोपितों ने उनसे अलग-अलग खातों में करीब ढाई करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे। जब सुमित कौर को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कई आरोपितों को ढूंढ निकाला।

    - रवि अटवाल

    p, li { white-space: pre-wrap ; }

    comedy show banner
    comedy show banner