Punjab News: 5G टेलीकॉम चोर गिरोह का भंडाफोड़, 61 गिरफ्तार और 95 FIR दर्ज
पंजाब पुलिस ने 5जी दूरसंचार ढांचे से जुड़ी चोरी के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 95 एफआईआर दर्ज की हैं। डीजीपी के निर्देश पर गठित एसआईटी ने जिला पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। आरोपी महंगे जीयूसी-1 कार्ड चुराते थे जो 4जी और 5जी सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। पुलिस ने आंतरिक मिलीभगत की भी जांच शुरू कर दी है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब में 5जी दूरसंचार बुनियादी ढांचे से जुड़ी हो रही चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अब तक इस मामले में अलग अलग जिलों से 61 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अलग अलग जिलों में 95 एफआईआर दर्ज की हैं। जिन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है उनके सहयोगियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इस कदम से भारतीय एयरटेल लिमिटेड की 5 जी सेवाओं में आ रही बाधाओं को काफी हद तक दूर कर दिया गया है।
डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर इस मामले में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था। इस टीम की कमान डीआईजी राजपाल संधू के हाथों में है। टीम ने जिला पुलिस इकाइयों के साथ मिलकर गहन जांच की और चोरी में शामिल गिरोहों का पर्दाफाश किया।
डीआईजी संधू ने बताया कि आरोपी विशेष रूप से महंगे जीयूसी-1 कार्ड (बेस बैंड यूनिट) को निशाना बना रहे थे। ये उपकरण 4 जी और 5 जी सिग्नलों के सुचारु प्रसारण के लिए अहम हैं। हैरानी की बात यह रही कि पूरी चोरी की वारदात दो मिनट से भी कम समय में अंजाम दी जाती थी और आरोपी तुरंत मौके से फरार हो जाते थे।
तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने इस नेटवर्क को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जांच में पता चला है कि चोरी का यह सिलसिला सुनियोजित तरीके से चलाया जा रहा था और इसके पीछे एक बड़ा गिरोह सक्रिय था। पुलिस अब इन चोरी की घटनाओं में संभावित आंतरिक मिलीभगत की भी जांच कर रही है।
डीआईजी संधू ने कहा कि आगे की जांच के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा और किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ किया कि पंजाब पुलिस ऐसे समाज विरोधी तत्वों को कड़ी चेतावनी देती है कि वे तुरंत इस तरह की गतिविधियों से बाज आएं, वरना सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
जिला पुलिस बलों ने इस अभियान के लिए विशेष क्रैक टीमों का गठन किया है और जांच के दौरान आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई गई है। इस कार्रवाई से न केवल दूरसंचार कंपनियों को राहत मिली है, बल्कि उपभोक्ताओं की सेवाओं में भी स्थिरता आई है।
पंजाब पुलिस की इस तत्परता ने यह संदेश भी स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में किसी भी तरह की संगठित आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।