Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में गोल्डी गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, पांच पिस्तौल व 10 कारतूस बरामद

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 06:06 PM (IST)

    पंजाब पुलिस की गैंग्सटर विरोधी टास्क फोर्स ने गोल्डी बराड़ के एक साथी को गिरफ्तार किया है उसके पास से पांच.32 बोर पिस्तौलों सहित 10 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी बलजिंदर सिंह गोल्डी बराड़ गैंग को हथियार सप्लाई करता था। उसे मलोट-मुक्तसर सड़क पर फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का साथी पांच पिस्तौलों सहित काबू

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने गैंग्सटर गोल्डी बराड़ गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच .32 बोर पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपित बलजिंदर सिंह उर्फ रैंच बठिंडा जिले के माही नंगल का रहने वाला है। उसकी आपराधिक पृष्टभूमि है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गैंग्सटर विरोधी टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की ओर से गिरफ्तार  बलजिंदर सिंह सरहदी राज्य में शांति और सद्भावना भंग करने के लिए गोल्डी बराड़ गैंग को अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये हथियार विदेश में बैठे गैंग्सटर गोल्डी बराड़ के निर्देशों पर उसके मुख्य सहयोगी मलकियत सिंह उर्फ़ किट्टा भानी (जो इस समय कपूरथला जेल में बंद है) के ज़रिये खरीदे गए थे।

    एडीजीपी एजीटीएफ पंजाब प्रमोद बान ने बताया कि डीएसपी एजीटीएफ बठिंडा रेंज जसपाल सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस टीमों को गोल्डी बराड़ गैंग द्वारा राज्य में सनसनीखेज अपराध की साज़िश रचने की पुख़्ता जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ पंजाब की टीमों ने संदिग्ध बलजिंदर रैंच को मलोट, श्री मुक्तसर साहिब में मलोट-मुक्तसर सड़क, न्यू बाईपास स्थित फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना सदर मलोट में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 25(7)(8) के तहत एफआईआर नंबर 84, दिनांक 07.09.2025 दर्ज की गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner