मोहाली में टूटी सड़कों पर डलवा दिए ईंट के टुकड़े, फायदा कम-नुकसान ज्यादा
मोहाली में सड़कों पर गड्ढों से परेशान जनता के लिए नगर निगम ने अनोखा उपाय निकाला है। बारिश से खराब हुई सड़कों पर ईंट के टुकड़े डाले गए हैं जिससे नुकसान ज्यादा हो रहा है। लोगों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही से सड़कें जल्दी खराब हो रही हैं और करोड़ों रुपये बर्बाद हो रहे हैं।

संवाद सहयोगी, मोहाली। सड़क पर गड्ढों की वजह से हादसे न हों, इसका ऐसा उपाय निगम अफसरों ने निकाला है कि सभी हैरानी में पड़ जाते हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने बारिश से खराब हुई सड़कों पर ईंट के टुकड़े डलवा दिए गए हैं। इससे फायदा कम नुकसान ज्यादा दिख रहा है। सड़क पर वाहन चल ही नहीं सकते।
शहर में बारिश के पानी से सारी सड़कों का हाल बेहाल हो गया है। लोगों को बारिश से राहत मिली तो वे अब सड़कों में हुए बड़े-बड़े गड्ढों में रात के अंधेरे में गिर रहे हैं। दिन के समय भी सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं। इतना ही नहीं, सड़क पर डाले ईंट के टुकड़े एक बारिश के बाद फिर से पानी में बह जाएंगे।
नगर निगम की ओर से खराब हुई सड़कों पर अभी कोई पक्का व्यवस्था नहीं की जा रही है। लोगों का कहना है कि जब सड़कों को बनाया जाता है तो उस समय अगर अधिकारियों पर कड़ी नजर रखी जाए तो ऐसी नौबत ही न आए। अधिकारियों की लापरवाही से लोगों को 6 महीने पहले बनी सड़कें जर्जर हो रही हैं। इन सड़काें को बनाने में लगाए गए करोड़ों रुपये पानी में बह रहे हैं, लेकिन अधिकारियों खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।